ENG vs IND: एडिलेड में मौसम बदला, भारत बेफिक्र लेकिन इंग्लैंड के होश उड़े

0
366
T20 World Cup 2022 ENG vs IND Live Cricket Score, England vs India Weather Update

एडिलेड। ENG vs IND: T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया अपने दूसरे टी20 विश्वकप खिताब से दो जीत दूर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार विश्वकप खेल रही भारतीय टीम का आज सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होना है। लेकिन, इंग्लैंड के लिए हालांकि राह आसान नहीं रही और उसे बारिश के साथ-साथ उलटफेर का भी सामना करना पड़ा।

ENG vs IND मैच से पहले भारत का विश्वकप में सफर देखे तो टीम इंडिया को इस बार किस्मत का भी अच्छा साथ मिला और बांग्लादेश के खिलाफ मैच को छोडक़र उसका कोई भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं रहा। हालांकि इस नॉकआउट मुकाबले पर एक बार फिर से मौसम की मार पड़ सकती है।

IPL 2023: टीमों में होगा बड़ा फेरबदल, 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी

एडिलेड में कभी भी बदल सकता है मौसम, चलेंगी तेज हवाएं

ENG vs IND मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एडिलेड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जबकि शाम को होने वाले इस मुकाबले के समय बादल छाए रह सकते हैं। वैसे तो मैच के समय बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तेज हवाएं चलती रह सकती हैं, जिसका फायदा गेंदबाजों को हो सकता है।

IND vs ENG: इंग्लैंड को हराएंगे, फाइनल में जाएंगे..लेकिन प्लेइंग 11 पर फंसा पेंच

सेमीफाइनल रद्द होने पर भारत को होगा फायदा

ENG vs IND मैच में मौसम पूर्वानुमान के मानें तो भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच में बारिश के आसार नहीं हैं और पूरे 40 ओवर का खेल होना तय है। लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ मौसम भी अनिश्चितताओं से भरा होता है, ऐसे में अगर किसी वजह से मैच रद्द होता है तो उस स्थिति से निपटने के लिए आईसीसी ने व्यवस्था की है। निमय के अनुसार मैच का परिणाम निकलने के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10-10 ओवर की बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसा नहीं होने की स्थिति में मैच अगले दिन यानी रिजर्व डे पर खेला जाएगा।

T20 World Cup: 2011 की तर्ज पर चल रहा 2022 का वर्ल्ड कप, क्या जीतेगा भारत?

बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच सकता है भारत

ENG vs IND क्रिकेट फैंस खासकर भारतीय प्रशंसक यही चाहेंगे कि मैच तय समय पर ही हो और भारत इसे जीतकर फाइनल में पहुंचे, लेकिन किसी वजह से मैच दोनों दिन यानी रिजर्व डे पर भी रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में टीम इंडिया को फायदा होगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल का रिजल्ट नहीं निकल पाता है और मैच को रद्द करना पड़े तो उस मामले में सुपर 12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप करने वाली टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here