ENG vs AFG: अफगानी चुनौती से होगा इंग्लैंड के मिशन विश्वकप का आगाज

0
205
T20 World Cup 2022 ENG vs AFG Match Preview Afghanistan will face of England in Mission World Cup

पर्थ। ENG vs AFG: T20 World Cup 2022 का आगाज अगर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से सिडनी में हो रहा है, तो इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच पर्थ में इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सीधे सुपर 12 के लिए क्वालिफाई किया है। पलड़ा बेशक इंग्लैंड का भारी दिख रहा हो पर टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान भी कुछ कम नहीं है। हालांकि, इन दोनों में T20 World Cup 2022 में पहली जीत कौन दर्ज करेगा ये तो बाद में पता चलेगा। लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड के लिए खबर थोड़ी अच्छी नहीं है। दरअसल, इस मैच से पहले उसकी टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इंजरी की चपेट में है।

ENG vs AFG मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम इस विश्वकप की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। टीम में शामिल 6 ऑलराउंडर में से 5 के प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। ऐसे में ऑलराउंडर्स की दोगुनी ताकत टीम को मजबूत बनाती है। साथ में कप्तान जोस बटलर के साथ एलेक्स हेल्स शानदार फॉर्म में हैं। मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

T20 World Cup 2022 आज से, ये टीमें पहंची भारत के ग्रुप में, जानिए पूरा शेड्यूल

अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में

ENG vs AFG मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान और इब्राहिम जदरान की फॉर्म इंग्लैंड के लिए चुनौती बन सकती है। नवीनउल हक और फजलहक फारुकी ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उसे यहां भी जारी रखना चाहेंगे। राशिद खान तो किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं ऐसे में इंग्लैंड इनके लिए अलग से रणनीति बना सकती है। दोनों देशों के बीच अब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आमने-सामने हुई हैं। पिछली बार दोनों का आमना-सामना 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था।

AUS vs NZ: बारिश की 90 फीसदी आशंका के बीच आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल

क्रिस वोक्स की काबिलियत गेंद के साथ साथ बल्ले से भी मैच पलटने की है। इंग्लैंड के लिए ऐसा करते वो कई बार दिखे हैं, यही वजह है कि वो इस टीम की अहम कड़ी भी हैं। लेकिन, टीम का ये अहम खिलाड़ी शायद टूर्नामेंट के पहले ही मैच ENG vs AFG में अपनी टीम को सेवाएं देता नहीं दिखेगा। क्रिस वोक्स के अनफिट होने की खबर इंग्लैंड को टेंशन देने वाली इसलिए है क्योंकि इससे ठीक पहले रीस टॉप्ले भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वोक्स की काबिलियत पावरप्ले और डेथ दोनों ही जगहों पर गेंदबाजी करने की है। इस लिहाज से वो पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर अपनी टीम के लिए एक अहम किरदार साबित हो सकते थे।

SCO vs ZIM: पहली बार सुपर 12 में पहुंचा जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया

टी20 क्रिकेट के बड़े नाम एक्शन में दिखेंगे

ENG vs AFG मैच के दौरान जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी20 क्रिकेट के बड़े नाम एक्शन में होंगे। दोनों टीमों ने एक-एक अभ्यास मैच खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। अफगानिस्तान ने जहां बांग्लादेश को 62 रनों से हराया, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक दो बार हुआ है। इंग्लैंड ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं। 2012 में इंग्लैंड ने उसे 116 और 2016 में 15 रन से हराया था। अफगानिस्तान उसके खिलाफ पहली जीत के लिए उतरेगा।

T20 World Cup 2022 के ENG vs AFG मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, उस्मान गनी, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here