T20 World Cup 2022: ICC का बड़ा फैसला, बदल दिए सेमीफाइनल-फाइनल के नियम

0
267
T20 World Cup 2022 Big decision of ICC, changed the rules of semifinal
Advertisement

सिडनी। T20 World Cup 2022 में बारिश की वजह से कई मैच नहीं हो पाए और कई देशों का गणित ही बदल गया। ICC ने अब सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं। जिसमें डकवर्थ लुइस नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है। नये नियमों के तहत अब 10 ओवर का मैच होने के बाद ही डकवर्थ लुईस नियमों के आधार पर फैसला किया जाएगा। पहले यह सिर्फ 5 ओवर के बाद ही यह नियम लागू हो जाता था।

Asian Boxing Championships 2022: शिव थापा सहित 4 बॉक्सर क्वार्टर फ़ाइनल में

T20 World Cup 2022 में भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में 7 ओवर के बाद बारिश हो गई और जब बारिश शुरू हुई तो डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टार्गेट मिला लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि 10 ओवर का मैच होने के बाद ही डकवर्थ लुईस के आधार पर फैसला किया जा सकेगा। पहले यह नियम था कि 5 ओवर का मैच हुआ है तो भी डकवर्थ लुईस के तहत हार-जीत या आगे मैच होने का निर्णय कर लिया जाता था। इस बार के T20 World Cup 2022 में बारिश ने कई देशों का समीकरण बदल दिया और कुछ बड़ी टीमों को बिना हारे मैच के प्वाइंट बांटने पड़े।

ENG vs SL: आज श्रीलंका के हाथ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का भविष्य!

रिजर्व डे पर भी निर्णय नहीं तो ग्रुप टॉपर विजेता

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल में आईसीसी के नये नियमों के अनुसार यदि एक बार टॉस हो गया तो टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। यदि बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया तो रिजर्व डे में वह मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रूका था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाया और बारिश की भेंट चढ़ गया तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता मान लिया जाए। यह नियम सेमीफाइनल मैच के दौरान लागू होगा।

Happy birthday Virat Kohli: ये हैं किंग कोहली के करियर की सर्वश्रेष्ठ 5 पारियां

अगर फाइनल मैच धुला तो दोनों टीमें होंगी संयुक्त विजेता

T20 World Cup 2022 का यदि फाइनल मुकाबला धुल जाता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त विजेता रही थी। दरअसल, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबलों का धुलना टीमों के समीकरण को बिगाड़ रहा है। अब तक कुल चार मुकाबले धुल चुके हैं।

NZ Vs IRE: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची, आयरलैंड को 35 रनों से हराया

पहला सेमीफाइनल 9 को, फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को

T20 World Cup 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। T20 World Cup 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना निश्चित हुआ है। भारतीय समयानुसार सभी मैच दिन में 1.30 बजे से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here