AUS vs SL: श्रीलंका से मुकाबला, आज हारी ऑस्ट्रेलिया तो होगा ये संकट

0
185
T20 World Cup 2022 AUS vs SL Match 19 Preview Australia vs Sri Lanka Match Prediction

पर्थ। AUS vs SL: T20 World Cup 2022 की मेजबानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले की हार ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब मेजबान टीम को आज श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में अगर कुछ गडबड़ हुई तो फिर टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। दरअसल, घरेलू दर्शकों के बीच न्यूजीलैंड से मिली करारी हार ने ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। अब एक और चूक टीम को बहुत भारी पड़ सकती है। उधर, श्रीलंका ने पहला मैच जीता है और अब वह संभलकर आगे बढ़ रही है ऐसे में एरॉन फिंच की सेना इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने वाली।

खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने हासिल की लय

श्रीलंका की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले ही मैच में नामीबिया ने हराया था। लेकिन इसके बाद क्वालीफायर राउंड में उसने अच्छी वापसी की और खोई हुई लय हासिल कर ली। श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ी चोटिल हैं, इसके बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। AUS vs SL मैच में श्रीलंका के पास वानिन्दु हसरंगा और महेश तीक्षाना के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

West Indies को एक और झटका, पहले वर्ल्ड कप से बाहर, अब कोच सिमंस ने छोड़ा पद

आंकड़ों और खिलाड़ियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया का आगाज भी अच्छा नहीं रहा और उसे न्यूजीलैंड ने सुपर 12 के मुकाबलों में 89 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के पास भी अब आज AUS vs SL मैच में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका है। बात की जाए ऑस्ट्रेलिया टीम की तो ये श्रीलंका पर थोड़ी भारी मालूम पड़ती है। ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन फिंच, मिचल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मिचल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे मैच विनर्स की लंबी लिस्ट है। अब तक दोनों टीमें टी-20 में आपस में 25 मैचों में भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 15 में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं पिछले छह टी-20 मैचों की बात करें तो श्रीलंका ने सिर्फ दो में ही जीत दर्ज की है जबकि चार में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है।

BAN vs NED : आखिरी गेंद तक संघर्ष, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया

गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है पर्थ का मैदान

AUS vs SL मैच में श्रीलंका जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरगी तो कंगारू टीम पहली जीत की तलाश में होगी। दोनों टीमें प्रसिद्ध पर्थ के स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान का विश्व क्रिकेट में अपना इतिहास है। यहां की पिच पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस पिच में काफी उछाल होता है, जो तेज गेंदबाजों के लिए एक प्लस पॉइंट माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड काफी प्रभावी हो सकते हैं और अगर स्विंग मिली तो पैट कमिंस कहर बरपा सकते हैं।

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका के सामने उलटफेर के इरादे से उतरेगा जिम्बाब्वे

AUS vs SL मैच में दोनों टीमों की संभावित एकादश

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here