AUS vs NZ: सुपर 12 का सुपर धमाका, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से पीटा

0
815
T20 World Cup 2022 AUS vs NZ Live Streaming Match 13 Australia vs New Zealand latest update
Devon Conway Image Credit: Twitter/@T20WorldCup
Advertisement

सिडनी। AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के पहले ही मैच (AUS vs NZ) में न्यूजीलैंड ने सुपर धमाका कर दिया। कीवी टीम ने मेजबान और वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से शिकस्त देकर सनसनी मचा दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 200 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 17.1 ओवर में 111 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की जीत के असली हीरो डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर रहे। कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए। वहीं सैंटनर ने 4 ओवर में 31 रन पर 3 विकेट झटकर कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी।

बल्लेबाजी के लिए आसान इस पिच पर AUS vs NZ मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के फील्डर्स को भी जाता है, जिन्होंने कुछ अविश्सनीय कैच पकड़कर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 3-3 और लॉकी फर्ग्यूसन तथा ईश सोढी ने 1-1 विकेट झटका।

T20 World Cup 2022 आज से, ये टीमें पहंची भारत के ग्रुप में, जानिए पूरा शेड्यूल

नहीं चला ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जब टिम साउदी की गेंद पर वॉर्नर 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मिचेल मार्श उतरे। लेकिन दूसरे छोर पर एरॉन फिंच ज्यादा देर नहीं टिक सके और फिंच 11 गेंद में 13 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर केन विलियम्सन को कैच दे बैठे बोल्ड हो गए। मिशेल मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंद में महज 16 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर जेम्स नीशम को कैच दे बैठे।

कीवी बल्लेबाजों ने खड़ा किया 200 रनों का विशाल स्कोर

AUS vs NZ मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाए। कीवी टीम के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। कॉनवे के अलावा फिन एलन 16 गेंद पर 42 और जेम्स नीशम ने 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए, जोकि T20 World Cup में पावरप्ले में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान केन विलियम्सन ने 23 और ग्लेन फिलिप्स ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो और एडम जम्पा ने एक विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने खेली शानदार पारी

AUS vs NZ मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने शानदार पारी खेली। पारी की शुरूआत करते हुए फिन एलन ने तूफानी खेल दिखाते हुए 16 गेंद पर 42 रन बनाए। इस दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। लेकिन, इसके बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने फिन एलन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन मैदान पर आए लेकिन वह 13वें ओवर की आखिरी गेंद एडम जम्पा का शिकार बन गए। विलियम्सन ने 23 गेंद पर 23 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर उतरे लेकिन ग्लेन फिलिप्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन बनाए

AUS vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलियाः एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here