AUS vs NZ: बारिश की 90 फीसदी आशंका के बीच आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

0
94
T20 World Cup 2022 AUS vs NZ Australia-New Zealand to face-of amidst 90 percent chance of rain

सिडनी। AUS vs NZ: T20 World Cup 2022 के सुपर 12 स्टेज के पहले मुकाबले में आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले के साथ दोनों ही टीमें T20 World Cup 2022 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों को अपनी अपनी पिछली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

AUS vs NZ और वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हुई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में कीवी टीम को शिकस्त मिली थी। वहीं T20 World Cup 2022  से पहले मेजबानों को भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बीच इन दोनों ही टीमों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती पर उसे टीम की अच्छी लय का पैमाना हरगिज नहीं माना जा सकता। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में चोट के कारण डेरेल मिचेल और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे वहीं कंगारू टीम को बैकअप विकेटकीपर की गैरमौजूदगी इस मुकाबले में भी खल सकती है।

पिछले विश्वकप की फाइनलिस्ट है दोनों टीमें

पहले राउंड के सारे मैच खत्म हो चुके हैं। सुपर 12 स्टेज के लिए दोनों ही ग्रुप की तस्वीर साफ हो चुकी। T20 World Cup 2022  में अब बारी सुपर 12 स्टेज के मुकाबले की है जिसका पहला मुकाबला आज AUS vs NZ दोपहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाएगा। ये मुकाबला उन दो टीमों के बीच खेला जाएगा जिसने दुबई में 2021 टी20 विश्वकप के फाइनल में एक दूसरे का मुकाबला किया था। न्यूजीलैंड के सामने चोटिल ख्लिाडिय़ों की बड़ी समस्या है। शुरूआती मैच के लिए डेरिल मिचेल कीवी टीम में शामिल नहीं होंगे। वह फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और एडम मिल्ने भी चोट से वापसी कर रहे हैं और टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया

सुपर 12 स्टेज का पहला मैच AUS vs NZ के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए यहां की पिच और कंडीशन किसी भी तरह से अजनबी नहीं होगी। लेकिन मैदान पर उतरने से पहले दोनों टीमों की निगाहें आसमान की तरफ जरूर होगी। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि सिडनी में शनिवार को बारिश की 90 फीसदी संभावना जताई गई है।

बारिश की संभावना के कारण प्लेइंग इलेवन तय नहीं

AUS vs NZ मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्होंने पिच को भी नहीं देखा है। इसे सुबह कवर किया गया था ऐसे में हम अभी प्लेइंग इलेवन के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते। क्योंकि अगर मैच कम ओवर का होता है, तो टीम में बदलाव की संभावना होगी। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच के मुताबिक, अगर आज का मैच कम ओवर का होता है, तो डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी की रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के लिए लय हासिल करना जरूरी

पिछले बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड की टीम मिले जुले रिजल्ट के साथ T20 World Cup 2022  में हिस्सा ले रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद, न्यूजीलैंड घर में हाल ही में ट्राई सीरीज में उपविजेता रही। उसने फाइनल में हारने से पहले, बांग्लादेश के खिलाफ दो बार और एक बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।

हार के बावजूद खतरनाक ऑस्ट्रेलिया

दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद AUS vs NZ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। हालांकि जोश इंगलिस के चोटिल होने के बाद उसके पास बैकअप विकेटकीपर उपलब्ध नहीं होगा पर अपनी जमीन पर कंगारू टीम हमेशा की तरह इस बार भी खतरनाक साबित हो सकती है।

T20 World Cup 2022 में AUS vs NZ की टीमें इस प्रकार होंगी

आस्ट्रेलिया: ऐरन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्युसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here