दुबई। T20 World Cup 2021के अपने पहले वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 188 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 19 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रिषभ पंत ने जॉर्डन की गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाकर मैच को भारत की झोली में डाला। भारत के लिए पहले के एल राहुल (51) और बाद में ईशान किशन (70) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोके। दोनों पारियों के बाद रिषभ पंत ने भी अच्छी पारी खेली। भारत की शानदार बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड का यह बड़ा स्कोर भी बौना ही साबित हुआ।
Brisk start for #TeamIndia in the chase as they move to 59/0 after 6 overs. 👍 👍@klrahul11 batting on 3⃣3⃣@ishankishan51 unbeaten on 2⃣5⃣ #INDvENG #T20WorldCup
📸: Getty Images pic.twitter.com/jSw9y3c2mL
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और ईशान किशन ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। शानदार लय में नजर आ रहे राहुल ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी विकेट मार्क वुड ने चटकाई। कप्तान कोहली (11) ने निराश किया और उनकी विकेट लिविंगस्टोन के खाते में आई।
5⃣1⃣ Runs
2⃣4⃣ Balls
6⃣ Fours
3⃣ SixesWhat a knock @klrahul11 has played! 👏 👏#TeamIndia #INDvENG #T20WorldCup
📸: Getty Images pic.twitter.com/zSyFyWeh59
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। ईशान रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौटे। ईशान फिलबाल बहुत ही बढ़िया फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
T20 World Cup 2021: अभ्यास मैच आज से, ये 8 दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने, पूरा शिड्यूल देखें
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 49 और लिविंगस्टोन ने 30 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर्स में मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हांसिल किए। भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा और वरूण चक्रवर्ती को आराम दिया है।
End of powerplay! @MdShami11 strikes twice for #TeamIndia. 👏 👏
England lose Jos Buttler & Jason Roy. #T20WorldCup #INDvENG
📸 : Getty Images pic.twitter.com/1KefIriZGi
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने जोस बटलर (18) को बोल्ड कर दिलाई। आउट होने से पहले बटलर ने जेसन रॉय के साथ पहल विकेट के लिए 36 रन जोड़े। शमी ने अपने अगले ही ओवर में रॉय (17) के विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरा झटका पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और 52 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शमी ने लिविंगस्टोन (30) को आउट कर तोड़ा।
Hello & welcome from Dubai for #TeamIndia‘s first warm-up game against England 👋
🚨 Toss Update 🚨
India have won the toss and elected to bowl.#INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/pxeCNoGj2C
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 23 रन खर्च किए। राहुल चाहर ने चार ओवर में 1 विकेट लेते हुए 43 रन दिए। उनका इकोनॉमी 10.80 का रहा। चौथे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोग ने 34 गेंदों पर 52 रन जोड़े।
स्टार ओपनर रोहित शर्मा फिलहाल फॉर्म में नहीं है। IPL फेज-2 में उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 131 रन निकले थे। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित के पास अपनी फॉर्म में वापसी करने का बढ़िया मौका रहेगा।
T20 World Cup 2021: आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से दी शिकस्त
कैसा रहेगा टीम कॉम्बिनेशन
कैप्टन कोहली सुपर 12 के शुरू होने से पहले एक बेहतर टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में रहेंगे। आर अश्विन की चार साल के बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन IPL फेज-2 में उनका फॉर्म भी खराब रहा था। राहुल चाहर को भी खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा का साथ कौन देगा इसका फैसला भी वॉर्म अप से लग जाएगा।
T20 World Cup में Curtis Campher ने रचा इतिहास, चार गेंद में झटके चार विकेट
T20 World Cup 2021: ओपनिंग करेंगे राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को खेले जा रहे T20 World Cup 2021 के पहले वार्म अप मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोहली ने यह बात साफ किया कि केएल राहुल आज के मुकाबले में ओपनिंग करेंगे।
विराट ने टास के वक्त कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हमें इससे पहले ऐसा करने पर सफलता हासिल हुई है इसी वजह से हम बिल्कुल वैसी ही ऊर्जा का निर्माण करना चाहेंगे। आइपीएल तो हमेशा ही कमाल का टूर्नामेंट रहा है लेकिन जो बात विश्व कप में है वो बिलकुल अलग होती है। हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पहले मैच की शुरुआत किस तरह से करनी है। हमारे साथ जितने भी खिलाड़ी हैं उन सभी तो ज्यादा के ज्यादा मैच में वक्त मिलेगा।”