T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ ये हो सकती है Pakistan की प्लेइंग इलेवन

0
641
T20 World Cup 2021 This may be Pakistan playing XI in IND vs PAK match latest sports breaking

दुबई। T20 World Cup 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। कहने को तो दोनों टीमों को 24 अक्टूबर को आमने-सामने खेलना है। लेकिन अभी से इस मैच की जबर्दस्त हाइप बप गई है। टीम इंडिया इस मैच की तैयारी में जुटी हुई है। इसी बीच मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 सामने आ गई है। टीम मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इसके अलावा 4 ऑलराउंडर खेल सकते हैं। यानी कुल 7 गेंदबाज मैच में उतर सकते हैं।

T20 World Cup: सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कल उतरेंगे श्रीलंका और आयरलैंड

टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि T20 World Cup 2021 के मैच में टीम सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को प्रमुखता मिलेगी। अगर फिटनेस की समस्या नहीं हुई तो अभ्यास मैच में उतरने वाली टीम ही भारत के खिलाफ उतरेगी। प्लेइंग-11 में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और आसिफ अली को मौका मिल सकता है।

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में Marcus Stoinis करेंगे गेंदबाजी !!

शादाब और इमाद को बतौर ऑलराउंडर जगह संभव

सूत्रों के अनुसार बतौर ऑलराउंडर शादाब खान और इमाद वसीम उतर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उपकप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर इमाद ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी हांसिल किया था। तेज गेंदबाज के तौर पर शाहीन शाह अफरीदी, हसन हली और हारिस रऊफ खेल सकते हैं। तीनों तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 विकेट झटके थे।

T20 World Cup 2021: बाबर आजम की खेलभावना ने जीता दिल

हफीज के टी20 में 60 विकेट  

मोहम्मद हफीज मौजूदा पाकिस्तान टीम में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर हफीज टी20 इंटरनेशनल में 60 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा शादाब खान ने 58, हसन अली ने 52, इमाद वसीम ने 51 और शाहीन शाह अफरीदी ने 32 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड कप में खेल रही टीम इंडिया की बात की जाए तो कोई गेंदबाज 60 विकेट नहीं ले सका है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 59 विकेट के साथ टॉप पर हैं। आर अश्विन ने 52 और भुवनेश्वर कुमार ने 50 विकेट लिए हैं।

Denmark Open: श्रीकांत ने जीत के साथ किया आगाज, प्रणीत को दी शिकस्त 

T20 World Cup 2021: ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन हली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here