SL vs BAN Live: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दी 5 विकेट से आसान शिकस्त

0
556
T20 World Cup 2021, SL vs BAN Live Sri Lanka and Bangladesh would like to start with a win latest sports news in hindi

शारजाह। SL vs BAN Live: चरिथा असालांका के धुंआधार 80 रन और भानुका राजपक्षे (53 रन) के साथ उनकी 86 रनों की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने T20 World Cup 2021 के 15वें मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दे दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसे श्रीलंका ने 18.5 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर सुपर-12 के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर ली।

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे चरिथा असालांका। असालांका ने 49 गेंदों पर 80 रनों की धुंआधार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े। दूसरे छोर पर उन्हें भानुका राजपक्षे का अच्छा साथ मिला। जिन्होंने 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच हुई 86 रनों की साझेदारी ने मुश्किल लक्ष्य को भी श्रीलंका के लिए आसान बना दिया।

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम को पहला झटका कुशल परेरा के रूप में लगा जिन्हें नासुम अहमद ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पथुम निशंका को शाकिब अल हसन ने 24 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं अविष्का फर्नांन्डो बिना खाता खोले ही शाकिब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वानेंदु हसरंगा को सैफुद्दीन ने 6 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया।

इससे पहले, बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। मोहम्मद नईम के 63 और मुशफिकर रहीम के धुआंधार नाबाद 57 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम और लिटन दास ने संभलकर शुरूआत की। 40 रनों के स्कोर पर लिटन दास 16 रन बनाकर आउट हुए। लिटन को लाहिरू कुमारा की गेंद पर दासुन शनाका ने लपका। लिटन के बाद क्रीज पर बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शाकिब अल हसन उतरे लेकिन महज 10 रन बनाकर चामिका करूणारत्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। 56 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम का साथ देने क्रीज पर मुश्फिकर रहीम उतरे।

दोनों ही टीमों ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए सुपर 12 में जगह बनाई है। बांग्लादेश की टीम अपने ग्रुप में जहां दूसरे नंबर पर रही थी तो वहीं श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर रही थी। अब ये दोनों टीमें यहां से आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं, लेकिन दोनों टीमों की मुख्य समस्या बल्लेबाजी है।

IND vs PAK 2021: महामुकाबले से पहले ट्विटर पर भिड़ी भारत-पाक की कंपनियां, फैंस भी उलझे

श्रीलंका की बात करें तो इस टीम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को नामीबिया और आयरलैंड के खिलाफ नाकामी के बाद अंतिम एकादश में स्थान गंवाना पड़ा था। उनके स्थान पर लिए गए चरित असलंका भी नीदरलैंड्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में केवल छह रन बना पाए। कुसाल परेरा ने फार्म में वापसी की है लेकिन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका, अविष्का फनरंडो, भानुका राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

Football: Asian Cup Qualifiers में आज ओमान से भिड़ेगा भारत

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तेज गेंदबाजी विभाग में लाहिरू कुमारा, चमिका करुणारत्ने और दुशमंत चमीरा तथा आफ स्पिनर महीश थीक्षणा और आलराउंडर वाहिंदु हसरंगा की असली परीक्षा अब होगी।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी लय में नहीं

बांग्लादेश के बल्लेबाज भी अब तक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। स्काटलैंड से हार और ओमान के खिलाफ मैच के दौरान उसके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी स्पष्ट दिखी। बांग्लादेश के पास शीर्ष क्रम में मुहम्मद नईम, लिटन दास और अफीफ हुसैन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन उसका दारोमदार अब भी अनुभवी शाकिब अल हसन, कप्तान महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम पर टिका है।

बांग्लादेश की गेंदबाजी की अगुआई तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कर रहे हैं जिसमें उनका साथ देने के लिए तस्किन अहमद, मुहम्मद सैफुद्दीन और शोरिफल अहमद हैं। लेकिन बांग्लादेश अपने स्पिनरों शाकिब और महेदी हसन पर अधिक निर्भर है।

SL vs BAN Live: टीमें :

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नाडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महीश थीक्षणा, अकिला धनंजय, बिनुरा फनरंडो।

बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मुहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रुहम्मद सैफुद्दीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here