नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup ) के लिए अपनी टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी। टी-20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर यानी रविवार से हो रहा है। इस मौके पर बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम भारत के साथ 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए तैयार है। पीसीबी द्वारा लॉन्च की गई जर्सी पर भारत का नाम लिखा है। हाल ही में टीम इंडिया की भी नई जर्सी लॉन्च की गई थी।
BNP Paribas: एलेक्जेंडर ज्वेरेव-सितसिपास क्वार्टर फाइनल से ही हुए बाहर
पाकिस्तान की जर्सी पर लिखा है भारत का नाम
पीसीबी द्वारा T-20 World Cup के लिए लॉन्च की गई जर्सी से पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिस पर यूएई का नाम लिखा था। जिसको लेकर क्रिकेट फैंस के प्रतिक्रिया की थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा लॉन्च की गई जर्सी पर भारत का ही नाम लिखा है। जिसके बाद इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया।
T20 World Cup का आगाज कल से, ये रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत का नाम लिखने की वजह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के मुताबिक टूर्नामेंट के नाम के साथ देश का नाम भी जर्सी पर लिखा जाता है। T-20 World Cup का आयोजन भले ही संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हो रहा हो लेकिन उसकी मेजबानी भारत ही कर रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान की जर्सी पर इंडिया लिखा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीसीसीआई ने इस टी-20 विश्व कप को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया था।
29 साल की उम्र में हुआ पूर्व भारतीय U-19 कप्तान Avi Barot का निधन
विश्वकप के मैचों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत का इंतजार
इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान 50 ओवर या 20 ओवर के विश्व कप मैच में आज तक भारत से जीत नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच 50 ओवर के विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया 7-0 से बढ़त बरकरार है। वहीं,T-20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच चार मैच हुए जिनमें टीम इंडिया ने तीन मैच जीते और एक टाई रहा। टाई रहे मैच को बॉल आउट में भारत ने जीता था। इस तरह पाकिस्तान को भारत के खिलाफ विश्व कप मैचों में अपनी पहली जीत का इंतजार है।
24 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
ICC T-20 World Cup 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि इस बार टीम इतिहास बदलेगी।