T20 World Cup Final: क्या वॉर्नर तोड़ पाएंगे Virat Kohli का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

0
294

दुबई। Virat Kohli: यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आज जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी तो कई रिकॉर्ड भी टूटने के कगार पर होंगे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं लेकिन क्या ऐसा होगा। वॉर्नर पिछले कुछ समय से अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से हटा दिया गया, जबकि वो टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन अब यह दौर समाप्त होने को है।

T20 World Cup final AUS vs NZ: टी20 का बॉस कौन, आज होगा फैसला

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में Virat Kohli के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ ही दूरी पर हैं। डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 236 रन बना चुके हैं। हालांकि जोस बटलर (269), मोहम्मद रिजवान (281) और बाबर आजम (303) वॉर्नर से ऊपर हैं, लेकिन अब इन तीनों ही खिलाड़ियों की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं।

BAN vs NZ: जनवरी 2022 में टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी बांग्लादेश की टीम

ऐसे में डेविड वॉर्नर कोहली के 319 रनों के मील के पत्थर को पार करने वालों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। विराट कोहली ने वर्ष 2014 के संस्करण में 319 रन बनाए थे, जहां उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 2009 में 317 रन बनाए थे। ऐसे में देखना रोचक होगा कि क्या वॉर्नर इस मील के पत्थर को हांसिल कर सकते हैं।

Award : नीरज चोपड़ा-अवनि लेखरा खेल रत्न से सम्मानित

7 साल से नहीं टूटा है रिकॉर्ड

Virat Kohli का यह रिकॉर्ड 2014 के बाद से नहीं तोड़ा गया है, लेकिन डेविड वॉर्नर के पास अब ऐसा करने का मौका है। अगर वॉर्नर फाइनल में एक बड़ी पारी खेल जाते हैं, जो कि उनके लिए कोई मुश्किल नहीं है तो वो इस यादगार रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे। विराट कोहली की बात करें तो, भारत के कप्तान नामीबिया के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान को समाप्त करने के बाद से चर्चा में हैं। कोहली ने भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया है। अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here