T20 World Cup 2021: बटलर के तूफान पर सवार इंग्लैंड सेमीफाइनल में, श्रीलंका को हराया

0
491
Advertisement

शारहजाह। T20 World Cup 2021: जोस बटलर के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए बटलर ने 101 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रनों पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका से पहले इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को मात दे चुका था। तीसरी हार के साथ ही श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप से विदाई हो गई है। श्रीलंका 2014 में T20 World Cup का विजेता रह चुका है।

164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपना पहला विकेट पथुम निशंका के रूप में गंवाया जो एक बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं दूसरा विकेट चरिथ असलंका के तौर पर गिया जो 21 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए। वहीं कुशल परेरा को भी 7 रन पर आदिल ने मोइन के हाथों कैच करवा दिया। अविष्का फर्नान्डो को क्रिस जार्डन ने 13 रन पर पगबाधा आउट कर दिया।

IPL: जानिए, कब और कैसे मिलेगी लखनऊ के मालिक गोयनका को फ्रेंचाइजी की कीमत

भानुका राजपक्षे को 26 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने जेसन राय के हाथों कैच आउट करवा दिया। हसरंगा ने 34 रन की पारी खेली और लियाम लिविंग स्टोन ने उन्हें कैच आउट करवा दिया तो वहीं कप्तान दासुन शनाका 26 रन बनाकर रन आउट हुए। चमीरा 4 रन बनाकर आउट हुए तो करुणारत्ने बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली,आदिल राशिद, क्रिस जार्डन ने दो-दो जबकि क्रिस वोक्स व लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप में ये लगातार चौथी जीत रही और इस जीत के साथ ही टीम ने T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ENG फिलहाल 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। हालांकि, लगातार तीसरी हार के साथ श्रीलंका लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। टीम फिलहाल 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। SL को सुपर-12 में अपना आखिरी मुकाबला 4 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here