T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

0
883
T20 World Cup 2021 Big blow to England, Liam livingstone may be out due to finger injury latest sports news
Advertisement

दुबई। T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ वार्म अप मैच में इंग्लैंड को हार का सामना भले ही करना पड़ा हो। लेकिन इससे भी बड़ा झटका अब इंग्लैंड टीम को लग सकता है। उसका एक अहम खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो गया है और उसके टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा है। हम बात कर रहे हैं टीम के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की। चोट के कारण उनका विश्व कप का पहला मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।

T20 world cup में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड Brendon Mccullum के नाम

दरअसल, मैच के 16वें ओवर में ईशान किशन के एक हवाई शॉट को लपकने के चक्कर में लिविंगस्टोन अपनी अंगुली पर चोट खा बैठे। दर्द से कराहते हुए लिविंगस्टोन ने तुरंत मैदान छोड़ दिया और उसके बाद फील्डिंग करने भी नहीं उतरे। गेंद लिविंगस्टोन की अंगुली से टकराई थी। अब इसी चोट ने इंग्लैंड को परेशान कर दिया है। सूत्रों के अनुसार लिविंगस्टोन की चोट के बारे में अगले 24 घंटों में सारी रिपोर्ट्स सामने आ जाएंगी। उसके बाद T20 World Cup 2021 में उनके खेलने पर निर्णय किया जाएगा। हालांकि इतना तय है कि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में वो नहीं खेल पाएंगे।

T20 World Cup 2021: वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से धोया

लिविंगस्टोन के साथी क्रिकेटर मोइन अली ने बताया कि लिविंगस्टोन के हाथ के पिछले हिस्से पर चोट लगी है। उन्हें बेहद दर्द हो रहा है हालांकि उनके ठीक होने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड की टीम को ICC T20 World Cup 2021 में पहला मैच 23 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। हालांकि, इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन के खेलने के चांस बहुत कम हैं। अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है तो वे फिर इंग्लैंड के लिए दूसरे मैच में उतर सकते हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here