T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हो गया ऐलान, भारत के नितिन मेनन भी शामिल

0
435

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप (T20 WC ) का फाइनल मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक रूप से अंपायर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाले इस महामुकाबले के लिए जहां साउथ अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड केरिचर्ड केटलबोरो फाइनल मुकाबले में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। वहीं भारत के नितिन मेनन तीसरे एवं पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर कुमार धर्मसेना फोर्थ अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे।

AUS vs NZ: जानिए टी-20 के नए चैंपियन को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े

नितिन मेनन के लिए बड़ी उपलब्धि

गौरतलब है कि नितिन मेनन अपने पहले पुरुष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में थर्ड अंपायरकी भूमिका निभाना यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वैसे भी नितिन मेनन इकलौते भारतीय अंपायर हैं, जो मौजूदा 20 वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग करते दिखाई दिए हैं।

Award : राजस्थान के इन दो खिलाड़ियों को राष्ट्रपति आज देंगे खेल-रत्न

दोनों टीमों ने अभी तक किया शानदार प्रदर्शन 

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड केबीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में मैदान पर उतरेंगे।’ फाइनल मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका श्रीलंका के रंजन मदुगले निभाएंगे। जहां ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पीछे छोड़कर इस महामुकाबले के लिए क्वालिफाई किया है।

Manika Batra Case: हाईकोर्ट ने लगाई फेडरेशन को फटकार, केंद्र से कहा सीलबंद लिफाफे में सौंपे जांच रिपोर्ट

मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद 

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच कांटे की टक्कर होगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी यह खिताब हासिल नहीं किया है। ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।

फाइनल के लिए मैच अधिकारी

मैच रेफरी: रंजन मदुगले

मैदानी अंपायर: मरैस इरास्मस और और रिचर्ड केटलबोरो

टीवी अंपायर: नितिन मेनन

फोर्थ अंपायर: कुमार धर्मसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here