मुंबई। T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं बाकी की टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। अब इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खास बात ये है कि इटली की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में एंट्री मारी है।
The Dutch celebrate in style after winning the ICC Men’s #T20WorldCup Europe Qualifier title 🏆 pic.twitter.com/hdMY6EhdB2
— ICC (@ICC) July 12, 2025
पहले नंबर रही नीदरलैंड्स की टीम
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में जो भी टीम रही है। उसे T20 WC 2026 के लिए एंट्री मिल गई है। नीदरलैंड्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही है। उसने कुल चार मुकाबले खेले, जिसमें से तीन में जीत हासिल की और एक हारा है। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.281 रहा है।
An amazing result for @KNCBcricket and @FedCricket, qualifying for the @ICC Men’s @T20WorldCup 2026 through the Europe Qualifier. For Italy, it will be their first-ever appearance at the tournament that India will defend early next year. Well done to both teams! pic.twitter.com/nrIXUNE8ZC
— Jay Shah (@JayShah) July 11, 2025
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही इटली की टीम
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर इटली की टीम रही। उसने चार में से अपने दो मैच जीते हैं। जबकि सिर्फ एक मैच ही हारा है और एक का कोई नतीजा नहीं निकला है। 5 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.612 रहा है। जर्सी की टीम के भी पांच अंक थे। लेकिन उसका नेट रन रेट इटली की टीम से कम रहा है। इसी वजह से वह प्वाइंट्ल टेबल में दूसरे नंबर पर नहीं पहुंच पाई और तीसरे नंबर पर रही। ऐसे में वह T20 WC 2026 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। जर्सी की टीम का नेट रन रेट प्लस 0.306 रहा।
IND U19 vs ENG U19: अब टेस्ट में दम दिखाएगी यंग टीम इंडिया, पहला मुकाबला आज दोपहर से
स्कॉटलैंड की टीम ने किया खराब प्रदर्शन
स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का सपना टूट गया है। वह टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 की प्वाइंट् टेबल में चौथे नंबर पर रही। टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। टीम ने चार मैच खेले, जिसमें से टीम सिर्फ एक ही जीतने में सफल रही है। 3 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.117 रहा है और वह T20 WC 2026 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
RCA : पूर्व क्रिकेटर्स की आरसीए को खरी-खरी, कोच से लेकर BCCI के शेड्यूल का रखो ध्यान
अभी तक कुल 15 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
T20 WC 2026 के लिए अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड स्टेट, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली की टीमें शामिल हैं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना है। इसमें पांच स्थान अभी खाली हैं।