T20 WC 2026: नेपाल और ओमान ने किया क्वालिफाई, अब एक स्पॉट के लिए चार टीमों में जंग

82
T20 WC 2026 nepal and oman qualifies for tournament, now only one sport left, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। T20 WC 2026: फरवरी-मार्च 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब 20 में से 19 टीमें पक्की हो गई हैं। जारी ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में से नेपाल और ओमान ने इस आईसीसी इवेंट के लिए अपना टिकट कटा लिया है। वहीं अब बचे हुए एक स्थान के लिए चार टीमों के बीच जंग है। जंग में यूएई, जापान, समोआ और कतर की टीमें शामिल हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सी टीम टूर्नामेंट की 20वीं और आखिरी टीम बनती है। भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

नेपाल और ओमान ने किया है अजेय प्रदर्शन

T20 WC 2026 के लिए हाल ही में अफ्रीकन क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई किया था। नामीबिया ने 2021, 2022 और 2024 के बाद लगातार चौथी बार क्वालीफाई किया था। जबकि पिछली बार इस टूर्नामेंट नहीं खेल पाई जिम्बाब्वे ने टिकट हासिल किया था। उससे पहले यूरोपियन क्वालिफायर में पहली बार क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इटली ने क्वालिफाई करते हुए इतिहास रचा था। अगर नेपाल और ओमान की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अजेय प्रदर्शन किया है। ओमान की टीम हाल ही में एशिया कप 2025 का भी हिस्सा थी। जबकि नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था। इस टूर्नामेंट में भी ग्रुप स्टेज और फिर सुपर सिक्स में भी टिकट हासिल करने तक दोनों टीमें अजेय रही हैं।

अब तक 19 टीमें तय, सिर्फ एक स्थान खाली

अगर भारत में होने वाले इस T20 WC 2026 में खेलने वाली टीमों की बात करें तो 19 नाम तय हैं और बस एक नाम कंफर्म होना बाकी है। अभी तक भारत और श्रीलंका को बतौर मेजबान सीधी एंट्री मिली थी। श्रीलंका भी भारत के साथ इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेगा। इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को इस टूर्नामेंट का टिकट रैंकिंग के आधार पर मिल गया था। इसके बाद रीजनल क्वालिफायर से यूएसए, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल और ओमान ने अभी तक क्वालिफाई किया है। अब एक टीम जापान, समोआ, कतर या यूएई में से कोई एक होगी।

Share this…