नई दिल्ली। T20 : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। मंगलवार को इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में शानदार फिफ्टी जड़ते हुए वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की।
अब टॉप-5 T20 रन स्कोरर की सूची में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ शामिल नहीं है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ही एकमात्र भारतीय हैं जो टॉप-10 में हैं। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 से संन्यास ले चुके हैं, और सिर्फ आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं। ऐसे में उनके लिए इस सूची में और ऊपर जाना मुश्किल नज़र आता है।
ICC Rankings : वनडे में नंबर 2 बैटर बने रोहित शर्मा, गिल-जडेजा और बुमराह का भी जलवा बरकरार
T20 क्रिकेट के टॉप 5 रन स्कोरर:
1. क्रिस गेल – 22 शतक के साथ शीर्ष पर
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के अब तक के सबसे सफल बैटर हैं। उन्होंने कुल 14,562 रन बनाए हैं, जिनमें इंटरनेशनल, आईपीएल और दुनियाभर की शीर्ष लीगों के आंकड़े शामिल हैं। गेल T20 में 22 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। भले ही उन्होंने सक्रिय क्रिकेट छोड़ दिया हो, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड टूटना बेहद कठिन है।
Cricket Records : ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सबसे लंबे छक्के, इन खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड दर्ज
2. कायरन पोलार्ड – कम शतक, ज़्यादा फिफ्टी
वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी अमेरिका और साउथ अफ्रीका की लीगों में सक्रिय हैं। उनके नाम सिर्फ 1 शतक है, लेकिन 63 अर्धशतक हैं। टॉप-5 में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है, जो उनकी फिनिशिंग क्षमता को दर्शाता है।
Rohit Sharma ने फिर शुरू की ट्रेनिंग, मोटापे को लेकर हुए थे ट्रोल; अक्टूबर में खेलनी है वनडे सीरीज
3. एलेक्स हेल्स – लीग स्पेशलिस्ट
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन लीग क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं। उनके नाम 13,814 रन हैं और जल्द ही वे 15,000 के आंकड़े को पार कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 7 शतक और 87 फिफ्टी लगाए हैं, और फिलहाल द हंड्रेड में खेल रहे हैं।
4. शोएब मलिक – बिना शतक के सबसे ज़्यादा रन
पाकिस्तान के शोएब मलिक टॉप-10 में इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने T20 में कोई शतक नहीं लगाया है, लेकिन फिर भी रन बनाने में पीछे नहीं हैं। वे अब भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हैं, हालांकि अगला सीजन खेलना मुश्किल लग रहा है। उनका स्ट्राइक रेट टॉप-5 में सबसे कम है।
Athletics : बुडापेस्ट मीट में भारत के गुलवीर सिंह ने तोड़ा 3000 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड
5. डेविड वॉर्नर – 100 से ज़्यादा फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में एंट्री की है। उनके नाम अब तक 8 शतक और 113 अर्धशतक हैं। भले ही वॉर्नर अब आईपीएल नहीं खेलते, लेकिन दुनिया की अन्य लीगों में हिस्सा लेते रहते हैं। ऐसे में उनके पास क्रिस गेल के रिकॉर्ड को चुनौती देने का मौका है।
6. विराट कोहली – भारत के सर्वोच्च स्कोरर
विराट कोहली अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। फिलहाल उनके नाम 13,543 रन हैं, और आने वाले आईपीएल सीजन में वे 14,000 का आंकड़ा छू सकते हैं। लेकिन नंबर-1 तक पहुंचना उनके लिए संभव नहीं दिखता, क्योंकि वे सिर्फ एक लीग में खेल रहे हैं।
कोहली ने अब तक सिर्फ तीन टीमों के लिए टी20 खेला है – भारत, दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। अब वे केवल आरसीबी से खेलते हैं, और टीम को आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। ऐसे में संभव है कि वे जल्द ही इस फॉर्मेट से पूरी तरह संन्यास ले लें।