T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

0
260

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड ( Ind vs NZ T20 Series) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड टीम की खुमारी उतार दी है। भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत में कप्तान और उप कप्तान की ओपनिंग जोड़ी का अहम योगदान रहा। कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल ने दूसरे मुकाबले में दमदार अर्धशतक जमाया। पहले मैच में भी दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी20 मैच में रोहित- राहुल की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर T20 International Cricket में पाकिस्तानी जोड़ी की बादशाहत खत्म कर दी है।

Syed Mushtaq Ali Trophy: तमिलनाडु ने तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, हैदराबाद को दी शिकस्त

भारत ने सीरीज अपने नाम की

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार ओपनिंग के दम पर महज 3 विकेट गंवाकर 17.2 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। राहुल ने 65 जबकि रोहित ने 55 रन की पारी खेली।

BCCI ने Tri Series के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की 

रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास 

अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में रोहित और राहुल की जोड़ी नंबर एक पर आ गई है। रोहित ने इससे पहले शिखर के साथ 4 बार ऐसा किया था जो भारतीय रिकार्ड था। वहीं भारत के लिए शतकीय साझेदारी करने में तीसरे नंबर पर भी रोहित का ही नाम है। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 3 बार टी20 में ऐसा कमाल किया है। चार लगातार टी20 मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी करने वाली यह पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी है। इसके अलावा यह 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली भी यह भारत की पहली ओपनिंग जोड़ी है।

SL vs WI: इस स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिला टेस्ट टीम में स्थान 

बाबर-रिजवान की जोड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी 

अब रोहित और राहुल की जोड़ी संयुक्त रूप से T20 International Cricket शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। बाबर और रिजवान के नाम 5 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड था जिसकी भारतीय जोड़ी ने बराबरी कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 की साझेदारी करते हुए इस भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के 5 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबर कर ली। रोहित और राहुल ने टी20 विश्व कप के दौरान शतकीय साझेदारी कर 4 बार ऐसा करने के भारतीय ओपनरों के रिकार्ड की बराबरी की थी। रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर चार बार शतकीय साझेदारी निभाई थी। यह किसी जोड़ी द्वारा निभाई गई दूसरी सबसे ज्यादा बार की शतकीय साझेदारी है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन ने चार बार ऐसा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here