सेमीफाइनल में राजस्थान-तमिलनाडु आज आमने-सामने, ये होगा जीत का गणित

0
1137
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुकाबला दोपहर 12 बजे से

अहमदाबाद। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे से होगा। जिसमें राजस्थान की टीम तमिलनाडु का सामना करेगी। हालांकि टूर्नामेंट के अभी तक के सफर के हिसाब से तमिलनाडु मजबूत दिखती है लेकिन राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में किया है। उससे उसे कमजोर आंकना बड़ी भूल साबित हो सकती है।

IND vs ENG: टीम इंडिया की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

बल्लेबाजी – अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो तमिलनाडु की टीम भारी पड़ती दिखाई देती है। एन जगदीशन टूर्नामेंट के टाॅप स्कोरर हैं, जो 6 मैचों में 322 रन बना चुके हैं। जगदीशन के नाम टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी हैं। इसके अलावा सी हरी निशांत के खाते में भी 6 मैचों में 207 रन दर्ज हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक 135 रन बना चुके हैं।

वहीं राजस्थान के लिए अंकित लांबा टाॅप स्कोरर हैं। 6 मैचों में उनके खाते में 198 रन हैं। जबकि उप कप्तान महिपाल लोमरोर 170 और कप्तान अशोक मेनारिया 115 रन बना चुके हैं। राजस्थान टीम की तरफ से टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 4 अर्द्धशतक लगे हैं। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि हर मैच में टीम के लिए एक अलग बल्लेबाज ने मैच विनिंग पारी खेली है।

Sourav Ganguly की दूसरी बार हुई सफल एंजियोप्लास्टी

गेंदबाजी – इस क्षेत्र में तमिलनाडु का पलड़ा राजस्थान की तुलना में हल्का दिखाई देता है। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में अभी तक खेले गए 6 मैचों में तमिलनाडु कें गेंदबाजों ने 42 विकेट झटके हैं। एम अश्विन उनके सफल गेंदबाज रहे हैं। जिन्होने 9 विकेट हांसिल किए हैं। जबकि सोनू यादव और संदीप वाॅरियर को 7-7 तथा साइ किशोर को 5 विकेट हांसिल हुए हैं।

Afc Women’s Asian Cup Football: 2022 में भारत करेगा मेजबानी

गेंदबाजी में राजस्थान की टीम ने 6 मैचों में कुल 36 विकेट झटके हैं, जो तमिलनाडु से कम हैं। लेकिन राहुल चाहर के खाते में इनमें से 11 विकेट हैं। जबकि रवि बिश्नोई 6 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं। इनके अलावा अनिकेत चौधरी के खाते में 9 विकेट हैं। ये तीनों गेंदबाज विपक्षी टीमों के खिलाफ गजब की गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।

World Tour Finals: दूसरा मैच भी हारे सिंधू और श्रीकांत

तमिलनाडु टीम कीे बल्लेबाजी अभी तक अच्छी रही है, तो राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भी राजस्थान के गेंदबाजों ने बिहार की टीम को रनों के लिए तरसा दिया। यही कारण रहा कि 6 विकेट शेष रहने के बाद भी बिहार लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। बिहार के खिलाफ आशा के अनुरूप राजस्थान के उप कप्तान महिपाल लोमरोर ने तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन तमिलनाडु की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में बेहद मजबूत रही है।

Australian Open 2021: इस दिन खत्म होगा रोहन बोपन्ना का सख्त क्वारैंटाइन

ऐसे में राजस्थान के टाॅप आर्डर को बड़ी साझेदारी करनी होगी। जिस तरह से राजस्थान के कम से कम 3 गेंदबाज हर मैच में प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। उसी तर्ज पर बल्लेबाजों में से भी कम से कम 3 को बड़ा स्कोर बनाना होगा और रन गति तेज रखनी होगी। क्योंकि बिहार के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के क्वार्टर फाइनल में भी राजस्थान अच्छी शुरूआत का लाभ नहीं उठा पाया। अगर लोमरोर ने बड़ी पारी नहीं खेली होती, तो राजस्थान परेशानी में फंस सकता था।

Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचा Rajasthan

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का आयोजन IPL 2021 के 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के पहले किया गया है। ऐसे में उन खिलाड़ियों को नीलामी में बेहद फायदा हो सकता है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here