Syed Mushtaq Ali Trophy: ये है चारों क्वार्टर फाइनल मैचों का शिड्यूल

0
1004

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के चारों क्वार्टर फाइनल मैचों का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार चारों मैच मोटेरा स्टेडियम को 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। इससे पहले टूर्नामेंट का लीग चरण 19 जनवरी को समाप्त हो चुका था। राजस्थान टीम 27 फरवरी शाम 7 बजे बिहार के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपना नाॅकआउट मुकाबला खेलेगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy का पहला क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और पंजाब की टीम के बीच 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दूसरा क्वार्टर फाइनल तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश की टीम के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल भी मोटेरा में 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला हरियाणा और बड़ौदा की टीम के बीच होगा। वहीं, चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच बिहार और राजस्थान की टीमों के बीच बुधवार 27 जनवरी को ही मोटेरा में शाम सात बजे से आयोजित होगा।

IPL 2021: इस तारीख को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

लीग चरण समाप्त होने के साथ ही बीसीसीआई ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठों टीमों के नामों का ऐलान तो कर दिया था। लेकिन कौन सी टीम का मुकाबला किस टीम से होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया था। पूरा शिड्यूल आज जारी किया गया है। लीग चरण में न्यूनतम 4 मैच जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में क्वार्टर फाइनल मुकाबले काफी रोचक होने की संभावना है।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 Quarter Finals Line Up

  • 26 जनवरी को पहला क्वार्टर फाइनल – कर्नाटक और पंजाब के बीच – मोटेरा में दोपहर 12 बजे से
  • 26 जनवरी को दूसरा क्वार्टर फाइनल – तमिलनाडु और हिमाचल के बीच – मोटेरा में शाम 7 बजे से
  • 27 जनवरी को तीसरा क्वार्टर फाइनल – हरियाणा और बड़ौदा के बीच – मोटेरा में दोपहर 12 बजे से
  • 27 जनवरी को चौथा क्वार्टर फाइनल – बिहार और राजस्थान के बीच – मोटेरा में शाम 7 बजे से

अपना-अपना क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी मोटेरा में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here