Syed Mushtaq Ali Trophy : महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे ऋतुराज गायकवाड़

0
458

नई दिल्ली। टीम इंडिया के के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ को 2021 में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए महाराष्ट्र की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, नौशाद शेख उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है।  इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है। जो अपने लीग मैच लखनऊ में खेलेगा। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र का पहला मुकाबला तमिलना़डु से होगा।

T20 World Cup : अफगानी बल्लेबाजों ने की तूफानी बल्लेबाजी, लगाए ताबड़तोड़ छक्के

ऋतुराज ने IPL  में बनाए सबसे ज्यादा रन 

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021)में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुप किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल के 14वें सत्र में ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा।

AIBA World Boxing Championship: रोहित ने जीन को 5-0 से दी शिकस्त

केदार जाधव भी टीम में शामिल 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी रियाज बागबान ने कहा, भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए चुनी गई टीम में आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर को भी शामिल किया है। राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश वीर और राजवर्धन हैंगरगेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिरकत नहीं करेंगे उनकी जगह स्वप्नि गुगाले, पवन शाह और जगदीश जोप को जगह दी गई है। उन्होंने कहा, राहुल त्रिपाठी जो कि टीम के उपकप्तान थे वह चोट से नहीं उबरे हैं उनकी जगह नौशाद शेख को टीम का उपकप्तान बनया गया है, जबकि, सिद्धेश  वीर के उंगली में फ्रैक्चर है वही, राजवर्धन को अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी  टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट किया गया है।

T20 World Cup 2021: शमी को कहे अपशब्द, Facebook ने लिया कड़ा एक्शन

Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए महाराष्ट्र की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप-कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बाछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशे पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फूलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगाले, पवन शाह और जगदीश जोप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here