इंदौर। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में Rajasthan की टीम आज विदर्भ के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है। राजस्थान और विदर्भ के बीच यह मैच इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच से पहले दो दिन राजस्थान की टीम ने कोच निखिल डोरू, दिशांत याग्निक और पुनीत यादव के निेर्दशन में जमकर अभ्यास किया।
अंपायर से उलझे Tim Paine पर लगा जुर्माना
Syed Mushtaq Ali Trophy: Krunal Pandya के धमाके में उड़ा उत्तराखंड
अभ्यास के बाद Rajasthan के कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा की राजस्थान टीम का मनोबल काफी मजबूत है। सभी खिलाड़ी यहां राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की चैलेंजर ट्रॉफी खेलकर आए हैं और खुद को परखा भी है। अभ्यास मैचें का अनुभव मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों के बहुत काम आएगा। मेनारिया ने कहा कि Rajasthan टीम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी दोनों विभाग में अनुभव व युवा जोश का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। हमारे टीम में बहुत से ऐसे बल्लेबाज व गेंदबाज हैं जो न केवल आईपीएल खेल रहे हैं बल्कि उनके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी अनुभव है जिसका टीम को बहुत फायदा मिलेगा।
IND vs AUS 3rd Test Live: शतक से चूके पंत, भारत को चौथा झटका
कोरोनाकाल के बाद BCCI का यह पहला घरेलू टूर्नामेंट है। मुश्ताक अली की जन्मस्थली इंदौर को एलीट समूह-डी की मेजबानी मिली है। इस समूह में मेजबान मध्य प्रदेश के साथ सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, Rajasthan और गोवा जैसी सशक्त टीमें हैं।
इंदौर में फटाफट क्रिकेट की यह चकाचौंध बंद दरवाजों के अंदर होगी क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी दर्शक को प्रवेश नहीं मिलेगा। एक दिन में तीन समूह मैच खेले जाएंगे। एक मैच एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर होगा तो दो मैच होलकर स्टेडियम में होंगे। होलकर स्टेडियम में एक मैच दिन तो दूसरा मैच कृत्रिम रोशनी में खेला जाएगा।
इंदौर में आज होने वाले मैच : 11 जनवरी
- सर्विसेज वि. सौराष्ट्र (दोपहर 12 बजे से)
- विदर्भ वि. Rajasthan (दोपहर 12 बजे से)
- मध्य प्रदेश वि. गोवा (शाम सात बजे से)