Home Cricket Syed Mushtaq Ali Trophy: रंग में Rajasthan की गेंदबाजी, अब बल्लेबाजी की...

Syed Mushtaq Ali Trophy: रंग में Rajasthan की गेंदबाजी, अब बल्लेबाजी की दिखेगी चमक

0

Syed Mushtaq Ali Trophy: 13 जनवरी को Rajasthan का मध्यप्रदेश से मुकाबला

जयपुर। Syed Mushtaq Ali Trophy में टीम Rajasthan 13 जनवरी को मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। विदर्भ के खिलाफ जीत के बाद नेट रनरेट के आधार पर राजस्थान ग्रुप डी में टाॅप पर है। हालांकि टीम की बल्लेबाजी विदर्भ के खिलाफ लड़खड़ाई लेकिन Rajasthan की बल्लेबाजी में खासी गहराई है। अर्जित गुप्ता ने जिस तरीके से विदर्भ के खिलाफ टीम को संभाला, उससे कप्तान अशोक मेनारिया और उप कप्तान महिपाल लोमरोड को यह भरोसा हुआ होगा कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। ऐसे में टीम राजस्थान के फैंस को मध्यप्रदेश के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Thailand Open आज से, 10 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी सिंधु और साइना

विदर्भ के खिलाफ जिस तरीके से Rajasthan के गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया, उसने मध्यप्रदेश के लिए खतरे की घंटी बजा दी होगी। दीपक चाहर, राहुल चाहर, अनिकेत चैधरी और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद टीम को इनसे आगे भी होगी। जहां तक बात है बल्लेबाजी की तो राजस्थान की बल्लेबाजी जबर्दस्त है और एक मैच में लड़खड़ाने से उस पर सवाल उठाना जायज नहीं है। ऐसे में अगले मैच में राजस्थान टीम की तरफ से फैंस को रनों की बरसात की उम्मीद है।

Hanuma Vihari हुए चौथे टेस्ट से बाहर

Rajasthan: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

अशोक मेनारिया की अगुवाई में यह टीम किसी भी दूसरी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धार कुंद करने की क्षमता रखती है। खुद मेनारिया और उप कप्तान महिपाल लोमरोड विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम और Rajasthan के फैंस को उनसे मध्यप्रदेश के खिलाफ एक बेहतर पारी की उम्मीद है। अंकित लांबा तो मध्यप्रदेश के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए पिछले 5 मैचों में से उन्होंने 3 में अर्द्धशतक जमाया है। राजेश बिश्नोई भी टीम के स्थापित बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में राजस्थान की टीम अपने सबसे धारदार हथियार दीपक चाहर और राहुल चाहर से उम्मीदें बांधे बैठी है। दोनों राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई अपनी फिरकी में किसी भी बल्लेबाज को फंसाने की क्षमता रखते हैं।

IND vs AUS 3rd Test Live: विहारी और अश्विन ने ड्रा करवाया सिडनी टेस्ट

इतिहास Rajasthan के साथ

Rajasthan और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों पर नजर डालें तो इतिहास राजस्थान के साथ है। वर्ष 2013 से 2018 तक खेले गए 5 मैचों में से 4 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है। सिर्फ एक बार 2017 में मध्यप्रदेश को जीत मिली थी। इस लिहाज से राजस्थान का पलड़ा इस मैच में भी भारी रहने वाला है।

  • वर्ष 2018 – राजस्थान 36 रनों से जीता
  • वर्ष 2017 – मध्यप्रदेश 17 रनों से जीता
  • वर्ष 2015 – राजस्थान 36 रनों से जीता
  • वर्ष 2014 – राजस्थान 20 रनों से जीता
  • वर्ष 2013 – राजस्थान 6 रन से जीता

Rajasthan के आगामी मैच

  • 13 जनवरी- बनाम मध्यप्रदेश, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड, इंदौर
  • 15 जनवरी- बनाम सर्विसेज, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड, इंदौर
  • 17 जनवरी- बनाम गोवा, होल्कर स्टेडियम, इंदौर
  • 19 जनवरी- बनाम सौराष्ट्र, होल्कर स्टेडियम, इंदौर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version