Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा टीम में बवाल, पंड्या ने दी गालियां, हुड्डा ने छोड़ा टूर्नामेंट

1019
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या पर लगाए गंभीर आरोप

वड़ोदरा। सैयद मुश्ताक अली टाॅफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) आज से शुरू होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही बड़ौदा टीम में बवाल हो गया है। आज बड़ौदा टीम के उत्तराखंड के साथ होने वाले मैच से ठीक पहले टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने कप्तान क्रुणाल पांड्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। पहले मैच से कुछ घंटों पहले ही हुए इस घटनाक्रम से हड़कंप मच गया।

दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया कि कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनके साथ गाली-गलौच की। दरअसल, बड़ौदा टीम का आज उत्तराखंड के साथ मैच होने जा रहा है। इससे पहले टीम शनिवार को वडोदरा के रिलायंस ग्राउंड में अभ्यास कर रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार किसी बात को लेकर पांड्या और हुड्डा में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। दीपक का आरोप है कि इस दौरान क्रुणाल पांड्या ने उन्हें गाली दी और धमकी भी दी। इस दौरान मौके पर मुनाफ पटेल, अजीत भोइट और कोच प्रभाकर सहित कई खिलाड़ी भी मौजूद थे।

घटनाक्रम के संबंध में दीपक हुड्डा ने बड़ौदा क्रिकेट संघ के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। हालांकि अभी कार्रवाई का इंतजार है।

Syed Mushtaq Ali Trophy: निर्धारित 6 ग्रुप और मैच स्थल

एलीट ए- स्थान- बैंगलोर
टीमें- जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे और त्रिपुरा

एलीट बी- स्थान- कोलकाता
टीमें- ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम और हैदराबाद

एलीट सी- स्थान- वडोदरा
टीमें- गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और उत्तराखंड

Australian Open 2021 से पहले यह टूर्नामेंट खेलेंगे नडाल और जोकोविच

एलीट डी- स्थान- इंदौर
टीमें- सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, Rajasthan, मध्य प्रदेश और गोवा

एलीट ई- स्थान- मुंबई
टीमें- हरियाणा, आंध्र, दिल्ली, मुंबई, केरल और पुदुचेरी

प्लेट ग्रुप- स्थान- चेन्नई
टीमें- चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here