बेंगलुरु। Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 : देश में डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच गया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। इस साल सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और दिल्ली ने जगह बनाई है। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को, बड़ौदा ने बंगाल को, मुंबई ने विदर्भ को और दिल्ली ने यूपी को हराकर टॉप 4 में जगह बनाई।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कल यानि 13 दिसंबर को बेंगलुरु में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल सुबह 11 बजे से बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल शाम 4.30 बजे से मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच होगा।
Here are the semi-finalists of the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 🙌
An action-packed 13th December awaits us ⏰ #SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/N9jhZKMsXZ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल-फाइनल का शेड्यूल
– पहला सेमीफाइनल: मुंबई बनाम बड़ौदा, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 13 दिसंबर (सुबह 11:00 बजे IST)
– दूसरा सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 13 दिसंबर (शाम 4:30 बजे IST)
– फाइनल: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे)
Champions Trophy: बड़े फैसले के आसार, वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट होगा टूर्नामेंट!
मप्र ने दी सौराष्ट्र को मात
के पहले क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को शिकस्त दी। मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग कर रही सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मध्यप्रदेश ने 174 रनों का लक्ष्य 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एमपी की ओर से अर्पित गौड़ ने 29 बॉल पर 42 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 18 बॉल पर 28 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर 38 रनों पर नाबाद लौटे।
SA vs PAK: डेविड मिलर की किलर पारी, पहले टी20 में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को धोया
बंगाल ने बड़ौदा की चुनौती खत्म की
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में बंगाल 18 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। बड़ौदा के लिए ओपनर शाश्वत रावत ने 26 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 34 बॉल पर 37 रन का योगदान दिया। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्ता प्रामाणिक ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट सक्षिम चौधरी को मिला। बंगाल के लिए शहबाज अहमद ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। बड़ौदा से हार्दिक, मेरीवाला और अतीत सेठ को 3-3 विकेट मिले।
Prithvi Shaw set the tone for Mumbai’s chase of 222 with an ultra-aggressive 49(26) against Vidarbha in #QF4
Watch 📽️ his blistering knock 🔽#SMAT | @IDFCFIRSTBank https://t.co/7gqFZItFq6
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
रहाणे-शॉ के तूफान में उड़ी विदर्भ
विदर्भ के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 221 रन बनाए। टीम के लिए अथर्व तायडे ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। अपूर्व वानखड़े ने 51 और शुभम दुबे ने 43 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई ने पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे की धुंआधार 83 रनों की पार्टनरशिप के दम पर मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। शॉ ने 26 बॉल पर 49 रन बनाए। रहाणे ने 45 बॉल पर 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत के साथ ही मुंबई Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका मुकाबला बड़ौदा से होगा।
Delhi enter semis 🙌
They bowl Uttar Pradesh out for 174, defending 193, & win by 19 runs 👏#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/0WBG2Euzov pic.twitter.com/NCNPqRUGde
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
दिल्ली के सामने दम नहीं दिखा सकी यूपी
एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने यूपी को 19 रनों से शिकस्त देकर Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अनुज रावत के नाबाद 73 रन की मदद से दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 194 रन का टारगेट दिया। जवाब में यूपी की टीम 174 रन पर ही सिमट गई। टीम से प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। दिल्ली से प्रिंस यादव ने 3 विकेट लिए।