Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मध्यप्रदेश से हारी राजस्थान, वेंकटेश का ऑलराउंडर प्रदर्शन

0
475
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 RAJ vs MP T20 Live Streaming Latest Cricket Updates

राजकोट। Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के अपने पहले मैच में राजस्थान को मध्यप्रदेश के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ 173 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 174 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 135 रनों पर ही सिमट गई।

मध्यप्रदेश की जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर, जिन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अकेले दम पर राजस्थान को शिकस्त दे दी। वेंकटेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 गेदों पर 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली और बाद में गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के 6 विकेट झटके। राजस्थान के लिए सलमान खान ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली।

Women’s Asia Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, थाईलैंड सेमीफाइनल में, चैंपियन बांग्लादेश बाहर

राजस्थान के कप्तान अशोक मेनारिया टीम के लिए सिर्फ 15, महिपाल लोमरोर 12 और कमलेश नागरकोटी महज 1 रन का ही योगदान दे सके। राजस्थान की टीम के लिए एक भी बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई। यही कारण रहा कि एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन था लेकिन बाकी के 8 विकेट महज 28 रनों के भीतर ही सिमट गए और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका 99 पर ऑल आउट, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

मध्यप्रदेश ने दिया 174 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, मध्यप्रदेश ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के अपने पहले मैच में राजस्थान को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर्स में 174 रनों का लक्ष्य दिया। मध्यप्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने महज 31 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद धुंआधार पारी खेली। अपनी इस पारी में वेंकटेश ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इससे पहले चंचल राठौड़ और कुलदीप घई ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान रन गति काफी धीमी रही। 10वें ओवर में चंचल के 33 रनों पर आउट होने पर यह साझेदारी टूटी। कुलदीप ने टीम के लिए 31 रनों का योगदान दिया। लग रहा था कि मध्यप्रदेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन वेंकटेश की तूफानी पारी ने मध्यप्रदेश को 173 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

IND vs SA: 19 ओवर में वनडे जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 2-1 से मात

राजस्थान के गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन

राजस्थान के गेंदबाजों के मिश्रित प्रदर्शन के कारण Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में मध्यप्रदेश बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। राजस्थान के लिए मानव सुथार, अनिरुद्ध सिंह चौहान और अनिकेत चौधरी ने ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। तीनों ने मिलकर कुल 9 ओवर फेंके और महज 51 रन दिए। मध्यप्रदेश के पांचों विकेट भी इन तीनों गेंदबाजों ने ही झटके। मानव, चौहान ने 2-2 और अनिकेेत ने एक विकेट हांसिल किया। लेकिन इन तीनों की शानदार गेंदबाजी पर तनीवर उल हक, कमलेश नागरकोटी और राहुल चाहर ने पानी फेर दिया। तीनों ने मिलाकर कुल 11 ओवर फेंके और 118 रन लुटाए। यही कारण रहा कि मध्यप्रदेश 177 र नों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here