Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: दिल्ली ने बनाया सबसे पहला इंपैक्ट प्लेयर, मुंबई भी पीछे नहीं

0
1002
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Delhi, mumbai use impact player rule Bcci

नई दिल्ली। Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 की शुरुआत आज से हो गई है। भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट के 15वें सीजन में इस बार 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनके बीच देश के छह अलग-अलग स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया जा रहा है और दिल्ली इसका इस्तेमाल करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

Women’s Asia Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, थाईलैंड सेमीफाइनल में, चैंपियन बांग्लादेश बाहर

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में दिल्ली ने मंगलवार को मणिपुर के खिलाफ पहले मैच में ऋतिक शौकीन को अपना इंपैक्ट प्लेयर बनाया। 22 साल के ऑफ स्पिनर को टीम के सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल की जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया। हितेन ने पारी की शुरुआत करते हुए 27 गेंदों में 47 रन बनाए और टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया। IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे शौकीन ने दूसरी पारी में हितेन को रिप्लेस किया। शौकीन ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।

PAK vs NZ: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से रौंदा

दिल्ली की गेंदबाजी ने मणिपुर के छुड़ाए छक्के

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मणिपुर की टीम सात विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई। दिल्ली के अलावा मुंबई ने भी इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और मिजोरम के खिलाफ मैच में साईराज पाटील को धवल कुलकर्णी की जगह दूसरी पारी में टीम में शामिल किया।

FIFA U-17 World Cup: आगाज आज से, अमेरिका को चुनौती देगा भारत

BCCI ने इसी साल लागू किया है यह नियम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसी साल इस टी-20 टूर्नामेंट से प्रयोग के तौर पर इस नियम को लागू किया है। इस नियम के सफल होने पर बीसीसीआई इसे भविष्य में आईपीएल में भी लागू कर सकती है।

जानिए क्या है इंपैक्ट प्लेयर के नियम और कायदे

हर टीम टॉस के वक्त चार खिलाड़ियों का सब्स्टिट्यूट के तौर पर नाम देगी और इसमें कोई एक ही खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर बन सकता है। दोनों टीमों के पास मैच में एक बार इसका इस्तेमाल करने का मौका होगा। इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किसी पारी में 14 ओवर से पहले किया जा सकता है। इसके तहत प्लेइंग 11 के किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है। बल्लेबाजी वाली टीम विकेट गिरने या पारी समाप्त होने पर इंपैक्ट प्लेयर को ला सकती है। शामिल होने वाला खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी चार ओवर की पूरी गेंदबाजी कर सकता है। इसमें बाहर होने वाला खिलाड़ी दोबारा मैच में शामिल नहीं हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here