नई दिल्ली, जेएनएन। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 सीजन में केरल के बल्लेबाज मो. अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने मुंबई के खिलाफ हुए लीग मुकाबले में अपनी पारी से धमाका कर दिया। उन्होंने इस मैच में पहले 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और मैच खत्म होने तक उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 137 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 11 छक्के व 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 253.70 का रहा।
Syed Mushtaq Ali Trophy: Rahul Chahar ने बनाया नया रिकाॅर्ड
Mohammed Azharuddeen ने लगाया दूसरा सबसे तेज शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो केरल की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने, साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे तेज दूसरा शतक जड़ा। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम पर है जिन्होंने 32 गेंदों पर ये कमाल किया था। रिषभ के बाद Mohammed Azharuddeen ने 37 गेंदों पर शतक लगाकर इस टूर्नामेंट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की। ये 26 साल के इस बल्लेबाज की अब तक के टी20 करियर की भी सबसे बड़ी पारी रही।
Rajasthan ने मध्यप्रदेश को 10 रनों से दी मात, राहुल ने झटके 5 विकेट
केएल राहुल को पीछे छोड़ा
टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम पर है। उन्होंने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ 147 रन नबाए थे और अब Mohammed Azharuddeen इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले दूसरे नंबर पर केएल राहुल ते जिन्होंने 2020 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब अजरुद्दीन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और नाबाद 137 रन की पारी के दम पर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 147 श्रेयस अय्यर- मुंबई बनाम सिक्किम- 2019
- 137* मो. अजरुद्दीन केरल बनान मुंबई- 2021
- 132* केएल राहुल- पंजाब बनाम आरसीबी- 2020
- 129* मनीष पांडे- केरल बनाम सर्विसेज- 2019
Thailand Open 2021: Saina Nehwal की धमाकेदार एंट्री, दूसरे राउंड में पहुंची
केरल ने मुंबई को 8 विकेट से हराया
केरल और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में 15.5 ओवर में केरल ने दो विकेट के नुकसान पर 201 रन नबाकर 8 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में मुंबई की तरफ के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 38 रन, यशस्वी जयसवाल ने 40 रन, आदित्य तारे ने 42 रन का योगदान दिया तो वहीं केरल की तरफ से जलज सक्सेना व केएम आसिफ ने तीन-तीन जबकि निधीश को एक विकेट मिले।
जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत काफी अच्छी रही और ओपनर रॉबिन उथप्पा व मो. अजरुद्दीन के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई। उथप्पा 33 रन आउट हुए इसके बाद अजहर ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की, लेकिन संजू 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजहर आखिरी तक टिके रहे और नाबाद 137 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।