Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान और बड़ौदा ने पंजाब को हराया
अहमदाबाद। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के खिताब के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में तमिलनाडु और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने होंगी। मोटेरा स्टेडियम पर ही खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से आसान शिकस्त दी। वहीं बड़ौदा ने पंजाब की चुनौती को 25 रनों से ध्वस्त कर फाइनल में जगह बनाई।
Skipper Kedar Devdhar & Karthik Kakade scored fifties while Lukman Meriwala scalped 3 wickets as Baroda beat Punjab by 25 runs to secure a place in the #SyedMushtaqAliT20 #Final. 👏👏
Watch the highlights of the #PUNvBDA #SF2 to relive the action 🎥👉 https://t.co/gMy6ycQmoQ pic.twitter.com/QRSAf4OxM6
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 29, 2021
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के लीग चरण के पहले मैच से ही तमिलनाडु और बड़ौदा सबसे मजबूत टीमें दिखाई दे रही थीं। और अंततः इन्हीं दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। 29 जनवरी को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। बड़ौदा के लिए कप्तान केदार देवधर ने धुंआधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली और बड़ौदा को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Australian Open 2021: प्रदर्शनी टूर्नामेंट में जीते सेरेना, नडाल और जोकोविक
जवाब में पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान बड़ौदा के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर पंजाब की टीम को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। रन नहीं बन पाने के कारण बल्लेबाज बेजां शाॅट खेलकर आउट हुए। पंजाब के लिए सर्वाधिक 42 रनों की पारी मनदीप सिंह ने खेली। लेकिन वो भी अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। बड़ौदा के लिए लुकमान मारीवाला ने 3 विकेट झटके। जबकि निनाद राथवा को 2 विकेट मिले।
WATCH: Mandeep Singh’s brave 42*(24) vs Baroda 👏👏
The Punjab skipper had suffered a shoulder injury while fielding but it didn’t stop him from putting up a solid fight with the bat in the chase. 👍👍#PUNvBDA #SyedMushtaqAliT20 #SF2
Watch his knock 🎥👉 https://t.co/68Kvz9WXwT pic.twitter.com/E0IPDMO2dU
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 29, 2021
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: तमिलनाडु ने राजस्थान को रोका
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के सामने 20 ओवर्स में 155 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान के लिए कप्तान अशोक मेनारिया ने 51 और अर्जित गुप्ता ने 45 रनों की पारी खेली। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। जवाब में तमिलनाडु की शुरूआत तो खराब रही लेकिन अरूण कार्तिक ने 54 गेंदों पर धुंआधार 89 रनों की पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया और अंततः अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।