Syed Mushtaq Ali Trophy: Rajasthan ने सर्विसेज़ को 6 विकेट से हराया

0
898

Syed Mushtaq Ali Trophy में Rajasthan ग्रुप डी में टॉप पर 

इंदौर। संयद मुश्ताक अली टाॅफी में Rajasthan का शानदार सफर जारी है। राजस्थान ने आज खेले गए मैच में सर्विसेज को 6 विकेट से मात दी। यह 3 मैचों में राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है। ग्रुप डी में राजस्थान टाॅप पर चल रहा है।

IND vs AUS: Brisbane Test में नवदीप सैनी चोटिल

पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। सर्विसेज की तरफ से लाखन सिंह ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। जबकि राहुल सिंह ने 23, विकास ने 10 और मोहित कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। सर्विसेज की शुरूआत खराब रही। महज 11 रनों के स्कोर पर रवि चैहान आउट हो गए। लेकिन इसके बाद सर्विसेज के लाखन सिंह और राहुल सिंह ने टीम को संभाला। लेकिन 57 रनों के स्कोर पर पहले राहुल सिंह आउट हुए और फिर 70 रनों के स्कोर पर रजत पालिवाल का विकेट गिरा। इसके साथ ही एक छोर से बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला चलता ही रहा। और सर्विसेज की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 133 रन ही बना सकी।

59 साल बाद बनाया Team India ने यह रिकॉर्ड

Rajasthan की तरफ से रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर्स में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए। जबकि 2 विकेट राहुल चाहर के खाते में गए।

IND vs AUS: Team India के पास 32 साल का रिकार्ड तोड़ने का मौका

जवाब में Rajasthan के लिए अंकित लांबा ने 51 और राजेश बिश्नोई ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि अर्जित गुप्ता 14 और कप्तान अशोक मेनारिया 8 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की टीम अब 3 मैचों में 3 जीत हांसिल कर 12 अंकों के साथ ग्रुप डी में टाॅप पर पहुंच गई है। Rajasthan के राहुल चाहर 3 मैचों में 5.75 की शानदार औसत से 10 विकेट झटकर टूर्नामेंट के टाॅप बाॅलर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here