SW vs SL: अफ्रीकी गेंदबाज Keshav Maharaj ने बनाया यह रिकॉर्ड

0
291

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SW vs SL) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने शानदार जीत दर्ज की। नए कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 28 रनों से जीत हासिल की। टीम के लिए इस मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच प्रोटियाज कप्तान महाराज के लिए काफी खास बन गया, क्योंकि उन्होंने इस मैच से पहले कभी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला था। उन्हें इस मैच में न सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला, बल्कि कप्तान बनने का भी अवसर मिला। Keshav Maharaj इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का एक ओर सपना पूरा

दूसरे खिलाड़ी बने Keshav Maharaj

SW vs SL के बीच खेले गए मैच में Keshav Maharaj टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को LBW आउट कर पवेलियन पहुंचा दिया। राजपक्षे इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। महाराज से पहले पहले यह कारनामा नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने किया था। उन्होंने आज से 14 साल पहले हांगकांग के खिलाफ यह कारनामा किया था।

US Open 2021: राजीव राम और सैलिसबरी ने जीता मेंस डबल्स का खिताब

साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम मार्करम (48) और रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की जोरदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और यह मैच 28 रनों से हार गई। इसके जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here