दुबई। ICC Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी की तरफ से बड़ा ईनाम मिला है। T20 World Cup 2022 में तीन अर्धशतक लगा चुके सूर्या ने टी20 रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ICC Rankings में टीम इंडिया के 32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के अब 869 अंक हो गए है, जो उनके करियर की अब तक की बेस्ट रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले एकमात्र बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच का फासला बढक़र 39 अंकों का हो गया है।
T20 World Cup 2022: दो खिलाड़ी बने टीम इंडिया की परेशानी, प्लइंग-11 में किस पर लगेगा दांव
नई रैकिंग के बाद टॉप क्रम कोई बदलाव नहीं
ICC Rankings के बाद हालांकि बल्लेबाजों के टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सूर्या और रिजवान के बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, पाकिस्तान के बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।
विराट कोहली टॉप 10 से बाहर
ICC Rankings में भारत के लिहाज से विराट कोहली को यहां नुकसान उठाना पड़ा है और वह अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। विराट फिलहाल 11वें स्थान पर चले गए हैं, हालांकि टॉप रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाजों में वह अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनके केएल राहुल एक स्थान के फायदे के साथ 16वें पर पहुंच गए हैं जबकि रोहित शर्मा 18वें नंबर पर हैं।
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले ही इतिहास रच देंगे Suryakumar, बस कुछ घंटों का इंतजार!
900 अंकों के जादुई आंकड़े से अब भी दूर हैं Suryakumar Yadav
ICC Rankings में 869 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज सूर्या हालांकि 900 अंकों के जादुई आंकड़े से चूक गए हैं। दरअसल आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सर्वाधिक 915 अंक हासिल करने का रिकॉर्ड मलान के नाम पर ही दर्ज है। मलान ने 2020 में इस कीर्तिमान को बनाया था। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ही दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 900 के आंकड़े को छूआ है। भारत के लिहाज से विराट कोहली का रिकॉर्ड सबसे बेस्ट है और उन्होंने 897 अंक हासिल किए थे। उनके बाद इस लिस्ट में बाबर आजम (896), केविन पीटरसन (882), मोहम्मद रिजवान (875), ईयोन मोर्गन (872), एलेक्स हेल्स (866) का नाम शामिल है।