Suryakumar Yadav टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

169
Suryakumar Yadav not selected in mumbai team for ranji season, shardul became captain, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस वक्त अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं। उनका बल्ला पिछले काफी वक्त से खामोश ही नजर आया है। एशिया कप 2025 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब तो जीता लेकिन सूर्यकुमार खुद कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनकी फॉर्म को लेकर चिंता जताई जा रही है। अब ऐसा लग रहा है कि उनकी खराब फॉर्म का असर डॉमेस्टिक सर्किट पर भी दिख रहा है क्योंकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने नए रणजी ट्रॉफी सीजन में अपने पहले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को स्क्वॉड से बाहर कर दिया है।

ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अंकतालिका में खोला खाता, बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

पिछली बार टीम का हिस्सा थे सूर्या

15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत हो रही है और सभी 38 टीमें अपना-अपना पहला मैच इसी दिन खेलेंगी। रिकॉर्ड 42 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मैच जम्मू-कश्मीर से खेलना है, जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को 16 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया। लेकिन इस स्क्वॉड में Suryakumar Yadav को जगह नहीं मिली. सूर्या पिछले सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें नहीं चुना गया है। 35 साल के स्टार बल्लेबाज को क्यों नहीं चुना गया, इसकी वजह तो साफ-साफ नहीं बताई गई है लेकिन इसमें सूर्युकमार यादव की मौजूदा फॉर्म और नए खिलाडिय़ों को मौका देने की सोच इस फैसले की वजह नजर आ रही है।

IPL 2026 Auction : दिसंबर में भारत में हो सकती है नीलामी, एक टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ी होंगे रीटेन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले था प्रेक्टिस का मौका

सूर्या को अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है, जहां टीम इंडिया को मेजबान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि उन्हें आराम दिया गया हो। हालांकि ये मैच 15 से 18 अक्टूबर तक खेला जाना है। ऐसे में अगर Suryakumar Yadav इस मुकाबले में खेलते तो वो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले कुछ मैच प्रैक्टिस भी हासिल कर सकते थे। सूर्या के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 86 मैचों में खेलते हुए 42.33 के औसत से 5758 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

IND vs WI : यशस्वी का धमाकेदार शतक, सुदर्शन भी रंग में आए, पहले दिन भारत 318/2

शार्दुल बने मुंबई के कप्तान

जहां तक मुंबई के स्क्वॉड की बात है तो Suryakumar Yadav का चयन नहीं होने के बाद एक बड़ा बदलाव कप्तानी में दिखा है। पिछले सीजन तक कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही ये जिम्मेदारी छोडऩे का फैसला कर लिया था। ऐसे में एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया गया है। रहाणे हालांकि टीम में बने हुए हैं। वहीं शॉर्ट फॉर्मेट में विस्फोटक बैटिंग कर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में चुने गए शिवम दुबे को भी यहां शामिल किया गया है।

Rohit-Virat खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी, आगामी चयन के लिए BCCI की शर्त

पहले मैच के लिए मुंबई का स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, सरफराज खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, हार्दिक टमोरे (विकेटकीपर), इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस।

Share this…