Suryakumar Yadav ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप में धूम मचाने को तैयार

570
Suryakumar Yadav cleared fitness test, ready for asia cup, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Suryakumar Yadav: भारतीय टीम को अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज सितंबर महीने में खेलनी है जब एशिया कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसको लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सूर्यकुमार यादव ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे।

The Hundred में हो गया करिश्मा, बना सबसे बड़े स्कोर का ‘महारिकॉर्ड’

सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट

टीम इंडिया के टी20 कप्तान Suryakumar Yadav की फिटनेस को लेकर अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपने बयान में बताया कि सर्जरी के बाद वापसी रिटर्न टू प्ले-आरटीपी से पहले फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है और सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं। वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

BCCI ने बदले डोमेस्टिक क्रिकेट के नियम, खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी तो मिलेगा रिप्लेसमेंट

आईपीएल के बाद सूर्यकुमार यादव ने कराई थी सर्जरी

सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से स्पोर्ट्स हार्निया की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होने के साथ सर्जरी कराने का फैसला लिया था। ऐसे में उन्हें फिट होने के लिए भी काफी समय मिल गया। Suryakumar Yadav ने इस आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया जिसमें उन्होंने कुल 717 रन बनाए थे, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है क्योंकि एशिया कप से भारतीय टीम का शेड्यूल लगातार काफी व्यस्त है।

Share this…