नई दिल्ली। Suryakumar Yadav: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Suryakumar Yadav को आईसीसी मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया है। वे यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को यह घोषणा की। ICC के इस खिताब के दावेदारों में इंग्लिश बल्लेबाज सैम करन, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा भी थे।
𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗜𝗖𝗖 𝗠𝗲𝗻’𝘀 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗬𝗲𝗮𝗿 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
Congratulations @surya_14kumar 👏🏻👏🏻#TeamIndia pic.twitter.com/YdgWWxvkAW
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
2022 में टी20 के टॉप स्कोरर रहे सूर्या
Suryakumar Yadav साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने 31 मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। सूर्या ने पहले एशिया कप और फिर उसके बाद की लगभग सभी सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यही कारण रहा कि वे किसी एक साल में इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे। वहीं, सूर्या ने 2022 में 68 टी-20 छक्के भी जड़े। जो एक साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है।
ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज दुनिया नंबर 1 गेंदबाज, शुभमन गिल भी टॉप-10 में
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में भी खूब चला। गत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 189.9 का रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 239 रन बनाए। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर रहे थे। विराट कोहली 296 रन बनाकर टॉप पर थे। सूर्या ने टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी। Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी की धूम के आगे दुनिया के तमाम बल्लेबाज इस दौरान फीके ही नजर आए।