Suryakumar Yadav : कप्तानी का बल्लेबाजी पर असर, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

0
192
Suryakumar Yadav
Advertisement

नई दिल्ली। Suryakumar Yadav : यदि बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का नाम पूछा जाए तो जवाब मिलता है सूर्यकुमार यादव। सूर्या ने मध्यक्रम में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की, उसने टीम इंडिया के मिजाज को काफी हद तक बदला। अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर Suryakumar Yadav टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज भी बने। वहीं वनडे में भी उनका अहम रोल रहा। लेकिन क्या अब टी20 टीम की कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर आ रहा है! बतौर कप्तान सूर्या बेहद सफल साबित हो रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है। ये ऐसा सवाल है जिसे टीम इंडिया के फैंस बिलकुल नहीं सुनना चाहते हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद ये सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है।

Mohammed Shami : खत्म नहीं हो रहा 432 दिनों का इंतजार, फैंस को शमी पर अपडेट का इंतजार

पहले टी20 में खाता नहीं खोल पाए सूर्या

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। लक्ष्य छोटा था, लिहाजा फैंस को उम्मीद थी कि सूर्या और अभिषेक ही मैच खत्म कर देंगे। हुआ इसका उल्टा, सूर्या बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैच 7 विकेट से भारत ने ही जीता लेकिन सूर्या का यूं आउट होना फैंस का दिल तोड़ गया। ऐसे में अब ये सवाल भी उठने लगे हैं कि कप्तानी के बोझ से सूर्या की बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है।

IND vs ENG : अभिषेक की सूनामी में उड़ा इंग्लैंड, पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीता भारत

रोहित के संन्यास के बाद बने नियमित कप्तान

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनाया गया। Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार है। टीम इंडिया लगातार टी20 सीरीज जीत रही है लेकिन सूर्या की खुद की बल्लेबाजी का स्तर नीचे आया है।

Arshdeep Singh ने रचा इतिहास… बुमराह और हार्दिक को छोड़ा पीछे

खामोश है Suryakumar Yadav का बल्ला

भारतीय टी20 टीम के कप्तान Suryakumar Yadav का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। एक समय ऐसा था जब टी20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी हिट थी। 2022 से 2023 के बीच उन्होंने 47 की शानदार औसत और 173.8 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1897 रन बनाए। यह उनके करियर के रनों का 73 फीसदी है। लेकिन कप्तान बनने के बाद उनकी फॉर्म में गिरावट आई है। कप्तान बनने के बाद उन्होंने 23 की औसत और 165.46 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 230 रन बनाए हैं।

Steve Smith फिट, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेंगे टीम की कमान

कप्तानी के बाद Suryakumar Yadav के आंकड़े

रन चौके छक्के स्ट्राइक रेट आउट होने का तरीका विपक्षी टीम
58 8 2 223.07 एलबीडब्ल्यू श्रीलंका
26 4 1 216.66 कैच आउट श्रीलंका
8 1 0 88.88 कैच आउट श्रीलंका
29 2 3 207.14 कैच आउट बांग्लादेश
8 1 0 80 कैच आउट बांग्लादेश
75 8 5 214.28 कैच आउट बांग्लादेश
21 2 1 123.52 कैच आउट साउथ अफ्रीका
4 0 0 44.44 एलबीडब्ल्यू साउथ अफ्रीका
1 0 0 25 कैच आउट साउथ अफ्रीका
डीएनबी साउथ अफ्रीका
0 0 0 0 कैच आउट इंग्लैंड

 

ICC Rankings : टेस्ट में बेस्ट जसप्रीत बुमराह, रैंकिंग में टॉप पर

कप्तानी का रिकॉर्ड

आंकड़े रिकॉर्ड
मैच खेले 18
जीते 14
हारे 3
टाई/नो रिजल्ट 1
टॉस जीता
जीत % 77.78

 

Team India : भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी टूटेंगे रनों के कई रिकॉर्ड

बतौर कप्तान सिर्फ 2 अर्धशतक

कप्तान बनने के बाद Suryakumar Yadav सिर्फ दो बार ही 50 रन का स्कोर पार करके बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे हैं। एक बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 223.07 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे। दूसरी बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 214.28 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए थे। इसके अलावा वे 30 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाए हैं। जबकि सभी जानते हैं कि सूर्या दुनिया के किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं। लेकिन बतौर कप्तान वो बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिख रहे हैं।