नई दिल्ली। Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली कार्यालय में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। यह समन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों की जांच के सिलसिले में भेजा गया है। इससे पहले मुंबई से आई ईडी की जांच टीम ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी ‘पारिमैच’ नामक सट्टेबाजी ऐप के पीछे के रैकेट की जानकारी जुटाने के लिए की गई थी। जांच को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत शुरू किया गया है, जो मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा 2024 में दर्ज किए गए एक मामले पर आधारित है।
PAK vs WI: सील्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से हराया; 34 साल बाद जीती सीरीज
ईडी को 2000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका
शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगे गए पैसे को म्यूल अकाउंट्स में जमा किया गया। इसे कई भुगतान एग्रीगेटर्स और मनी ट्रांसफर एजेंटों के जरिए से घुमाया गया। यह राशि 2,000 करोड़ रुपए से अधिक है। सूत्रों के अनुसार, इस राशि को क्रिप्टो वॉलेट्स, तमिलनाडु के एक इलाके में एटीएम से छोटे नकद निकासी और कम मूल्य के यूपीआई ट्रांसफर के माध्यम से धोया गया। भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina 1xबेट के लिए प्रचार किया करते थे। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को देश में अवैध रूप से बढ़ावा दिया।
आज ईडी के समक्ष पेश होंगे रैना
सूत्रों ने बताया कि रैना आज एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। है। माना जा रहा है कि Suresh Raina कुछ विज्ञापनों के जरिए इस एप से जुड़े हैं। ईडी अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान इस एप से उनके संबंधों को समझने की उम्मीद है। बता दें कि, एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है। सुरेश रैना भारत के सबसे सफल मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 322 मैचों में करीब 8000 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।