CPL 2021 की चैंपियन बनी सेंट किट्स, पहली बार जीता खिताब

0
627
St Kitts team became champion of CPL 2021, won the title for the first time breaking news

नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के 9वें सीजन का फाइनल मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच में खेला गया। इस खिताबी भिड़ंत में ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली सेंट किट्स की टीम ने बाजी मारी और अपना पहला सीपीएल खिताब जीता। इसके साथ ही CPL 2021 का यह सीजन समाप्त हो गया।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

रोमांचक हुआ फाइनल, अंतिम गेंद पर मिली जीत  

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेला गया। यह CPL 2021 का फाइनल हाई स्कोरिंग नहीं था, लेकिन खिताबी मैच रोमांच भरा रहा, क्योंकि आखिरी गेंद पर सेंट किट्स की टीम को जीत मिली।  जब डोमिनिक ड्रैक्स ने केसरिक विलियम्स की गेंद पर एक रन लिया।

Paris Olympics: संकट में Boxing इवेंट, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति परेशान

कीमो पाल ने 21 गेंदों में ठोके 39 रन 

CPL 2021 के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे फ्लेचर की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे, जिसमें रोवमैन पावेल और रोस्टन चेज ने 43-43 रन की पारी खेली थी। वहीं, 21 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी कीमो पाल ने खेली थी। वहीं, सेंट किट्स की ओर से फवाद अहमद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

TK Sports Cricket League: रोमांचक संघर्ष में जय हिंद क्लब ने नीलकंठ एकेडमी को हराया

सेंट किट्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही

इसके बाद 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं रही। टीम के 2 बल्लेबाज 26 रन पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद जोशुआ डिसिल्वा और शेरफन रदरफोर्ड ने पारी को संभाला और स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। यहां से टीम को मोमेंटम मिल चुका था, जो कि जीत में तब्दील हुआ।

ड्रैक्स ने खेली 48 रन की पारी

ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने भले ही आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की हो, लेकिन डोमिनिक ड्रैक्स की 48 रन की पारी, जोशुआ डिसिल्वा की 37 रन की पारी और शेरफर रदरफोर्ड की 25 रन की पारी और फेबियन एलन की 20 रन की पारी अहम रही, जो जीत का कारण बनी।

सेंट किंट्स का पहला CPL खिताब 

गौरतलब है कि, सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का ये पहली CPL खिताब है, लेकिन इससे पहले साल 2017 में टीम खिताब के करीब जरूर पहुंची थी, लेकिन CPL 2017 की विजेता टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स रही थी। फाइनल मैच में सेंट किट्स को हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here