सुरंगा लकमल को मिला टीम में मौका
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। टीम को श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षा ने मंजूरी दे दी है। सुरंगा लकमल को टीम में तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली है। क्योंकि लाहिरु कुमारा को कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसलिए लाहिरु अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे। 23 फरवरी को श्रीलंकाई टीम कैरेबियाई पहुंचेगी।
Sri Lanka ODI & T20I Squad for West Indies tour 2021 – https://t.co/uoJVQ1Tw9M #SLvWI #WIvSL pic.twitter.com/CEPHEWi13Y
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 22, 2021
National Table Tennis Championships के सेमीफाइनल में रफीक स्नेहित
3 वनडे, 3 टी-20 और और टेस्ट मैच खेले जाएंगे
वेस्टइंडीज के इस दौरे में श्रीलंका टीम तीन टी20 और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। 3 मार्च से 2 अप्रैल तक ये सीरीज एंटीगा में खेली जानी है। उधर, टीम के चयन से पहले श्रीलंका की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने सोमवार को श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। वास ने इसकी सूचना बोर्ड को दे दी है कि वे सपोर्ट स्टाफ के तौर पर वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे।
India vs England : T-20 और वनडे सीरीज में कमेंट्री करेगा ये विकेटकीपर
वास का कदम गैर जिम्मेदाराना
श्रीलंका क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है, ” वास के द्वारा अपने पद से त्याग पत्र देने का उनका यह कदम गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से निराशाजनक है कि आर्थिक तंगी में जिसका कि अभी पूरी दुनिया का सामना कर रही है, वास ने व्यक्तिगत मौद्रिक लाभ के आधार पर टीम के साथ उस समय पर छोड़ा है, जब टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने वाली थी। SLC और देश ने उनको एक क्रिकेटर के तौर पर बहुत सम्मान दिया है, लेकिन उन्होंने ये कदम उठाकर सभी को हैरान किया है।”
अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे बॉक्सर Vijender Singh
ये रहेंगी वेस्टइंडीज दौरे पर श्रीलंका की टीम
SLC द्वारा घोषित की गई टीम में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दसुन शनाका, दनुष्का गुनातिलके, पथुम निसंका, अशेन बंदारा, ओशाडा फर्नांडो, दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, लाहिरु कुमारा, नुवान प्रदीप, असिता फर्नांडो, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजया, लक्षन संदाकन, दिलशान मदुशंका और सुरंगा लकमल को शामिल किया है।