साउथ अफ्रीका के गेंदबाज Dale Steyn ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

0
365
Advertisement

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लगातार चोट से जूझने के कारण डेल स्टेन ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद डेल ने टी20 में वापसी की थी लेकिन चोट की वजह से वह लंबे समय तक टीम में बने नहीं रह पाए।

Ind vs Eng : चौथा टेस्ट केनिंग्टन ओवल में, जानिए दोनों टीमों का इस मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड

Dale Steyn ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

विश्व में अपनी तेज रफ्तार और स्विंग करती गेंद से नाम कमाने वाले Dale Steyn ने आस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था। घरेलू टी20 सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 फरवरी 2020 में वह आखिरी बार मैच खेलने उतरे थे। 2019 में खेले गए ICC वनडे विश्व कप से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद ही उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Tokyo Paralympics: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज

Dale Steyn ने अपने ट्विटर पर दी जानकारी 

31 अगस्त को Dale Steyn ने ट्विटर पर अपने संन्यास की जानकारी तमाम चाहने वालों को दी। उन्होंने अपना चार तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, घोषणा। इन चार तस्वीरों में से पहली में वह लेटर है जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए दिल की बात लिखी है। इसके अलावा टेस्ट में उनके विकेट का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर है। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए एक तस्वीर है और आखिरी फोटो टेस्ट से विदाई की है।

Ind vs Eng : आखिरी दो टेस्ट मैचों से इशांत शर्मा हो सकते हैं बाहर, जानिए वजह

Dale Steyn ने साल 2004 में की थी इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 

दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ Dale Steyn ने पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। विशेष बात यह रही की इस मैदान पर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2019 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी खेला। साल 2005 में उन्होंने एशिया इलेवन के खिलाफ पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला गया वनडे उनके करियर का आखिरी वनडे रहा।

Dale Steyn ने 93 टेस्ट मैच में झटके थे 439 विकेट 

93 टेस्ट मैच खेलकर Dale Steyn ने कुल 439 विकेट चटकाए जबकि 125 वनडे में 196 विकेट अपने नाम किए। टी20 में 47 मैचों में उनके नाम कुल 64 विकेट  दर्ज है। टेस्ट में स्टेन ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए दो अर्धशतक बनाते हुए कुल 1251 रन बनाए। वनडे में भी उनके नाम एक अर्धशतक है। उन्होंने इस फार्मेट में कुल 365 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here