Ind vs SA ODI Series के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

0
269
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज के ठीक बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की घोषणा रविवार को कर दी गई है। एनरिक नोर्त्या चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। टीम की कमान टेम्बा बावुमा के पास है। वहीं, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक को भी टीम में मौका मिला है।

Pro kabaddi League : आज होंगे दो मुकाबलें, पटना पायरेट्स और तेलुगु टाइटंस में होगी टक्कर

19 जनवरी से होगा वनडे सीरीज का आगाज 

Ind vs SA के बीच19 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यों की टीम की घोषणा की है। 21 साल के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन को पहली बार वनडे टीम शामिल किया गया है। टीम में वेन पार्नेल, सिसांदा मांगला और जुबैर हमजा भी अपनी जगह बचाने में सफल हो गए हैं।

फुटबॉलर Anwar Ali 3 साल बाद एफसी गोवा टीम में शामिल,जानिए वजह

फाफ डु प्लेसिस फिर मौका नहीं मिला 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक बार फिर से पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम में मौका नहीं दिया है। कुछ दिन पहले फाफ ने सोशल मीडिया पर IPL की बल्लेबाजी का अपना वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने तंज भी कसते हुए लिखा था कि यह वीडियो बस याद दिलाने के लिए पोस्ट किया है कि मैं अब भी खेलता हूं। ऐसा लग रहा है कि अब उनका करियर समाप्त हो चुका है। वो टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं, वनडे और टी-20 में उन्हें चुना नहीं जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे।

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra के कोच का अनुबंध बढ़ाया, 2024 तक देंगे ट्रेनिंग

वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, जुबैर हमजा, मार्को जेन्सन, सिसांदा मांगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो , ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21,23 जनवरी को खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here