Sourav Ganguly की दो टूक, बार-बार कप्तान बदलने से परेशानी नहीं, ये है प्लान

0
357
Sourav Ganguly support changing captain frequent policy bcci rohit sharma shikhar dhawan kl rahul
Advertisement

नई दिल्ली। Sourav Ganguly : भारतीय टीम में पिछले कुछ महीनों से कप्तानों की अदला-बदली पर अब बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने साफ कहा कि इससे कोई परेशानी नहीं है। ये एक बड़े प्लान का हिस्सा है। भविष्य के लिए टीम तैयार हो रही है और युवाओं को मौका मिल रहा है। टीम भी अच्छे परिणाम दे रही है, लिहाजा इससे कोई परेशानी नहीं है।

IND vs ZIM ODI Series: वॉशिंग्टन सुंदर की जगह Team India में शाहबाज अहमद

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान Sourav Ganguly ने कहा कि अलग-अलग कप्तानों को आजमाने से काफी लाभ मिला है। युवाओं को अनुभव मिल रहा है। साथ ही रोहित शर्मा पर दबाव भी कम हुआ है। रोहित टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में टीम के नियमित कप्तान हैं। ऐसे में उन्हें काफी खेलना पड़ रहा है, इससे चोटिल होने की संभावना भी बढ़ती है। लिहाजा उन्हें भी बीच-बीच में आराम देना चाहिए। यही स्थिति टीम के दूसरे कुछ सीनियर प्लेयर्स के साथ है।

FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी

Sourav Ganguly ने कहा कि पिछले दिनों कई युवा खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी का नतीजा है कि आज भारत के पास लभग 30 खिलाड़ी ऐसे तैयार हो चुके हैं जिन्हें कभी भी और किसी भी फॉर्मेट में मैदान पर उतारा जा सकता है। हर खिलाड़ी के बैकअप में कई खिलाड़ी लाइन अप हैं। इन्हीं युवा खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में जीत हांसिल की है।

Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट

पूर्व क्रिकेटर्स ने जताई थी नाराजगी

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान जल्दी-जल्दी बदले जाने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम ने नाराजगी जताई थी। बीसीसीआई के इस रवैये की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसा क्यो किया जा रहा है। एक कप्तान अपनी योजना बनाकर उस पर अमल शुरू करे, उससे पहले ही उसकी जगह दूसरा कप्तान नियुक्त कर दिया जाता है। उनका कहना था कि इससे खिलाड़ियों के मनोबल पर फर्क पड़ता है।

ये खिलाड़ी कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानीः 2021 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। इसके बाद गत एक साल में 8 खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। रोहित के अलावा इस सूची में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।

विराट बड़े खिलाड़ी, उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बचाव किया। गांगुली ने कहा कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लिहाजा कुछ समय की खराब फार्म से उन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। एशिया कप में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। गौरतलब है कि विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं। लिहाजा कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी टीम में मौजूदगी पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here