Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन

0
237

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गांगुली का कोविड-19 का इलाज चल रहा था और वे अगले दो सप्ताह तक घर में क्वारैंटीन रहेंगे। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर में पृथकवास पर रहेंगे और वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे। गौरतलब है कि गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

Pro kabaddi League 2021: आज दो मैच, पटना पाइरेट्स का मुकाबला बंगाल वॉरियर्स से होगा

Sourav Ganguly अब घर से लड़ेंगे कोरोना की जंग

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले 15 दिन तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा।’’ कोविड-19 के लिए गए RT-PCR जांच पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्तपाल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’’ दी गई थी।

Corona का कहर, बार्सिलोना के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, लीस्टर-नॉविच मैच स्थगित

इस साल दो बार अस्पताल में भर्ती हुए Sourav Ganguly

Sourav Ganguly को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे।

Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

BCCI ने स्‍थगित किया विजय मर्चेंट अंडर-16 टूर्नामेंट

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने क्रिकेट पर भी अटैक कर दिया है। कोरोना के नए खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विजय मर्चेंट अंडर-16 टूर्नामेंट (Vijay Merchant Trophy) को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट 9 जनवरी से देहरादून में खेला जाना थ। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें को देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here