ICC: बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसकीं Smriti Mandhana

0
2504
Smriti Mandhana slips to sixth place in ICC Women's ODI Rankings Latest Sports
Advertisement

ICC: गेंदबाजों में झूलन पांचवें स्थान पर बरकरार

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने मंगलवार को महिला खिलाड़ियों की वन-डे रैंकिंग की सूची जारी कर दी। ICC की महिला वन-डे खिलाड़ी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के नुकसान से भारतीय सलामी बल्लेबाज Smriti_Mandhana छठे स्थान पर खिसक गई हैं। जबकि गेंदबाजों की सूची में झूलन गोस्वामी पांचवें स्थान पर यथावत हैं।

Boxam International Tournament: मेडल जीतने से एक कदम दूर 12 भारतीय मुक्केबाज

ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में मिताली राज नौवें स्थान पर 

ICC द्वारा जारी की गई सूची में एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज 687 अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं और बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। स्मृति के 732 अंक हैं।

WTA Qatar Open: जीत के साथ Sania Mirza की जोरदार वापसी

शीर्ष पर पहुंची टैमी ब्युमोंट

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 2-1 की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थान की छलांग के साथ ICC की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। टैमी ने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और न्यूजीलैंड की ऐमी सेटरथवाइट जैसी खिलाड़ियों को पछाड़ा और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग पर 16 अंक की बढ़त बना ली है। झूलन (691), पूनम यादव (679), शिखा पांडे (675) और दीप्ति शर्मा (639) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं। ये सभी अपनी पुरानी  रैंकिंग पर बरकरार हैं।

Novak Djokovic ने की रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी

ऑलराउंडर की लिस्ट में एलिस पैरी शीर्ष पर 

ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन 804 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। उनके बाद उनकी हमवतन मेगान शुट (735) का नंबर आता है। ICC द्वारा जारी ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति 359 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी शीर्ष पर चल रही हैं।

Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स

नई दिल्ली। Virat Kohli ने क्रिकेट की दुनिया में एक और नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है, जो उनसे पहले और उनके समकक्ष का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इतना ही नहीं विराट इकलौते ऐसे भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ओवरऑल खेल जगत की बात करें तो Virat Kohli दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं, जो इंस्टाग्राम के 100 मिलियन फॉलोअर्स क्लब में शामिल हुए हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेस्सी और नेमार इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here