SL(W) vs NZ(W): 10 विकेट से जीती Sri Lanka, चमारी और हर्षिता ने की T-20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी

0
245
SL(W) vs NZ(W) Sri Lanka won by 10 wickets, Chamari and Harshita made the biggest partnership in T20 history latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

कोलोंबो। Sri Lanka वुमेंस और New Zealand वुमेंस के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हरा दिया। 2-1 से सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम क्लीनस्वीप करने से चूक गई। कोलंबो के पी एस ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 14.3 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए हासिल कर लिया। यह श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर अब-तक की सबसे बड़ी जीत है।

IND vs WI: यशस्वी के डेब्यू ने बढ़ाया इस खिलाड़ी का इंतजार, प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल

अर्धशतक से चूकी कप्तान सोफी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। ओपनर सूजी बेट्स और इसाबेला गेज़ ने मिलकर 37 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की थी। सूजी ने 38 गेंदों में 37 रन तथा इसाबेला ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने भी अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। बड़े लक्ष्य की बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी 3 ओवर में 5 विकेट गवां दिये, जिसके चलते टीम को 140 रन से ही संतोष करना पड़ा। Sri Lanka की ओर से इनाको नाणावीरा ने 4 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा सुगंधिका कुमारी ने 2 विकेट तथा काव्या काविंदी, इनोका प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

Wimbledon 2023: रुबलेव को हराकर 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी

चमारी और हर्षिता की मैच विजय साझेदारी

141 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka की टीम को उनकी ओपनिंग जोड़ी ने ही मैच जीता दिया। कप्तान चमारी अथापत्थु और ओपनर हर्षिता समाराविक्रमा ने मिलकर 87 गेंदों में 143 रन की शानदार साझेदारी की, जो कि वुमेंस टी-20 के इतिहास में अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज चमारी ने 47 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली। चमारी ने केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी-20 में किसी श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने अपनी इस बहतरीन पारी में 13 चौके बौर 3 छक्के जड़े। वहीं, हर्षिता ने 40 गेंदों में 49 रन बनाकर अपनी कप्तान का बखूबी साथ निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here