SL(W) vs NZ(W) 1st T-20: New Zealand ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

0
151
SL(W) vs NZ(W) 1st T20 New Zealand beat Sri Lanka by 5 wickets, lead the series 1-0 latest sports news in hindi

कोलोंबो। Sri Lanka वुमेंस और New Zealand वुमेंस की बीच चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। कोलोंबो के पी सारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 106 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ अब न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रीलंका दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वहां 3 वन-डे मैच खेले थे। जिसमें श्रीलंका ने पहली बार New Zealand को किसी वन-डे सीरीज को 2-1 से हराया था।

Canada Open: लक्ष्य और सिंधु सेमीफाइनल में पहुँचे, दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

किवी गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए New Zealand की गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम की खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी सटीक रणनीति के चलते पूरी पारी में बांधकर रखा। टीम की ओर से ईडन कार्सन, लेह कास्पेरेक और मेलि केर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, श्रीलंका के लिए विश्मी गुणारत्ने ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

अर्धशतक से चूंकी सूजी बेट्स

107 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की टीम ने बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट के रूप में अपना पहला विकेट सिर्फ 7 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर सूजी बैट्स और मेलि केर ने मिलकर 53 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। सूजी 47 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, मेलि ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इशोनी प्रियदर्शनी ने 4 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here