SL vs ZIM: बेकार गया कप्तान दसुन शनाका का शतक, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दी शिकस्त

0
354
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (SL vs ZIM) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में  जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 22 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही जिम्बाब्वे की टीम ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए सीरीज अभी एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई है। सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 18 जनवरी को पलेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। पहला मैच श्रीलंका ने पांच विकेट से जीता था। निर्णायक मैच 21 जनवरी को खेला जाना है।

Pro kabaddi league में आज दो मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे तेलुगू टाइटंस को टक्कर

दसुन शनाका के शतक पर भारी पड़ी क्रेग की पारी 

SL vs ZIM के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन की 91 रनों की पारी मेजबान कप्तान दसुन शनाका के शतक पर भारी पड़ गई। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 ओवर में आठ विकेट पर 302 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका 9 विकेट पर 280 रन ही बना पाया।

CORONA के कारण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 सीरीज तीसरी बार रद्द 

जेफरी वंदेर्से ने चटके तीन विकेट

जिम्बाब्वे की ओर से एर्विन ने 91 और सिकंदर रजा ने 56 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा रेजिस चकाब्वा ने 47 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से जेफरी वंदेर्से ने तीन विकेट लिए, जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट झटके।

Tata Steel chess: विदित ने दानिल दुबोव को शिकस्त देकर बनाई एकल बढ़त

एर्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेजबान टीम ने 63 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। कमिंदु मेंडिस और शनाका ने मिलकर पारी को संभाला। मेंडिस ने 57 रनों की पारी खेली, जबकि शनाका 102 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा और कोई श्रीलंका बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। एर्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदई चतारा और ब्लेसिंग मुजराबानी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here