SL vs SA: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर हिसाब किया बराबर

0
483
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (SL vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी, इसके बाद शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मेजबान टीम श्रीलंका से हिसाब बराबर कर लिया है। अब सीरीज का नतीजा तीसरे और आखिरी मैच के बाद निकलेगा।

Tokyo Paralympics: Badminton.. कृष्णा नागर ने दिलाया भारत को पांचवा गोल्ड

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 67 रनों से दी मात 

बता दें कि SL vs SA सीरीज का पहला मैच 14 रन के अंतर से जीतने वाली श्रीलंकाई की टीम के हौसले दूसरे मैच में बुलंद थे, क्योंकि मेहमान टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान तेंबा बावूमा नहीं थे। हालांकि, केशव महाराज की कप्तानी में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने मेजबानों को बुरी तरह से हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को DLS मेथड से 67 रनों के अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Tokyo Paralympics: समापन समारोह में गोल्डन गर्ल अवनि थामेंगी तिरंगा

साउथ अफ्रीका ने बनाए 283 रन

SL vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और जानेमन मलान के शतक के दम पर टीम ने 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रन बनाए हैं। मलान ने 135 गेंदों में 121 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। 51 रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए, जबकि 27 गेंदों में 43 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने खेली। उनकी इसी तेजतर्रार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 283 रन के स्कोर तक पहुंची।

Tokyo Paralympics: Badminton..नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर, भारत को 18वां मेडल दिलाया

श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही

इसके बाद 284 रनों का टारगेट अचीव करने उतरी श्रीलंका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और पहले 3 विकेट 19 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद एक-दो साझेदारियां जरूर हुईं, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 36.4 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। इस तरह डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से साउथ अफ्रीका को 67 रन से जीत मिली। श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी पारी चरित असलंका ने खेली। उन्होंने 77 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने पांच विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here