नेल्सन। SL vs NZ : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की। हालांकि श्रीलंका की इस जीत के बावजूद न्यूजीलैंड ने SL vs NZ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के पहले दोनों टी20 मुकाबले कीवी टीम ने जीते थे।
Sri Lanka hold on in a high-scoring Nelson encounter 🙌#NZvSL 📝 https://t.co/s2MXFyZ9cl pic.twitter.com/kr1uKMHpjJ
— ICC (@ICC) January 2, 2025
गुरुवार को नेल्सन में खेले गए SL vs NZ सीरीज के आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 46 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि जैकब डफी को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया। डफी ने सीरीज में 8 विकेट चटकाए।
IND vs AUS : आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर, गंभीर ने की पुष्टि
श्रीलंका ने पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 49 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। पारी के तीसरे ओवर में मैट हेनरी ने पथुम निसांका को पवेलियन भेजा, जबकि 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल सैंटनर ने कुसल मेंडिस को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। निसांका 14 और मेंडिस 22 रन बनाकर आउट हुए।
KFC T20I series winners! 🏆 #NZvSL pic.twitter.com/9CdBllbnYg
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 2, 2025
SL vs NZ: कुसल परेरा ने ठोका शानदार शतक
मिडिल ओवर में 83 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कुसल परेरा (101 रन) ने कप्तान चरिथ असलंका (46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 45 बॉल पर 100 रन जोड़े। उन्होंने तीसरे विकेट पर फर्नांडो के साथ 41 रन की साझेदारी की थी। इस साझेदारी को जैकब डफी ने तोड़ा। उन्होंने फर्नांडो (17 रन) को LBW किया।
Gautam Gambhir को बीसीसीआई का अल्टीमेटम, होंगे कड़े फैसले
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र की फिफ्टी
219 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की। टिम रॉबिंसन और रचिन रवींद्र ने 45 बॉल पर 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए थे। ओपनिंग साझेदारी को अविष्का फर्नांडो ने तोड़ा। उन्होंने रॉबिन्सन को सब्सिट्यूट फील्डर कमिंडु मेंडिस के हाथों कैच कराया।
With 8 wickets through the series and game-changing performances in T20I 1 and 2 at Bay Oval, the KFC Player of the Series – Jacob Duffy 🏏 #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/k2CaS4zzYi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 2, 2025
मिडिल ऑर्डर फेल होने से हारी न्यूजीलैंड
SL vs NZ सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में कीवी टीम का मिडिल ऑर्डर फेल रहा। बल्लेबाज मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। एक समय टीम ने 8 ओवर में 85 रन बना लिए थे और एक विकेट ही गंवाया था। लेकिन टीम यहां से विकेट गंवाती चली गई। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 43 रन ही बनाए। यही कारण रहा कि 218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 211 रनों तक ही पहुंच सकी। मिडिल ऑर्डर में टीम को बड़ी साझेदारी की दरकार थी लेकिन पूरी नहीं हो सकी। हालांकि SL vs NZ सीरीज न्यूजीलैंड टीम ने 2-1 से अपने नाम की।