कोलंबो। SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें तीन दिन के बाद चौथे दिन के लिए ब्रेक लेने के बाद 22 सितंबर को चौथे दिन का खेल हुआ, जिसके दिन का अंत होने पर मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। मेजबान श्रीलंका की टीम इस मैच में अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाकर सिमट गई जिससे कीवी टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला। वहीं दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम ने जहां 207 रन बना लिए थे तो वहीं श्रीलंकाई टीम 8 विकेट झटकने में भी कामयाब रही। ऐसे में अब मुकाबले का पांचवां दिन काफी रोमांचक रहने वाला है।
Rachin Ravindra stands between Sri Lanka and a win in the first Test with stumps drawn on Day 4.#WTC25 | #SLvNZ 📝: https://t.co/K9WN6qINmF pic.twitter.com/7oYXi9tDm3
— ICC (@ICC) September 22, 2024
न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र से टिके रहने की उम्मीदें
आज SL vs NZ टेस्ट मैच के पांचवे दिन कीवी टीम की नजरें 68 रन और बनाने पर रहेंगी तो वहीं श्रीलंका जल्द से जल्द 2 विकेट हासिल करना चाहेगी। न्यूजीलैंड टीम को अब इस टेस्ट मैच में जीत दिलाने की उम्मीद रचिन रवींद्र से हैं जो चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 91 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे, जिसमें उनके साथ एजाज पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से इस पारी में रचिन को छोडक़र टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया। केन विलियमसन जहां 30 रन बनाकर पवेलियन लौट तो वहीं टॉम ब्लंडल 30 और टॉम लेथम 28 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके।
IND vs BAN : भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को दी 280 रनों से शिकस्त
प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस ने झटके तीन-तीन विकेट
चौथे दिन के खेल में श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस जहां 3-3 विकेट हासिल कर चुके थे तो वहीं असिता फर्नांडो और धनंजया डी सिल्वा भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। SL vs NZ गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंकाई टीम के स्कोर को 309 रनों तक पहुंचाने में एंजेलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा की पारी ने अहम भूमिका अदा की। मैथ्यूज जहां 50 रन बनाने में कामयाब हुए तो वहीं डी सिल्वा 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुसल मेंडिस भी 23 रन बनाने में कामयाब रहे। कीवी टीम के लिए इस पारी में एजाज पटेल का गेंद से कमाल देखने को मिला जिन्होंने 30 ओवर्स की गेंदबाजी में 90 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए।